

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बड़े ही हर्ष के साथ हरदौल लाला बाग बजरंग कॉलोनी मंदिर में एक बैठक आहूत की गई जिसमें पुराने वर्ष का आय वय प्रस्तुत किया गया एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्व समिति से लखन जी विश्वकर्मा को माँ नव दुर्गा उत्सव समिति बजरंग कॉलोनी का अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष संतोष जी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील जी परमार, सचिव अनिकेत पहलवान सह सचिव राकेश विश्वकर्मा को बनाया गया ऐसी बी हमारे मार्गदर्शक हमारे संरक्षक श्री शिवनारायण जी,

श्री राजेंद्र जी ठाकुर साहब, श्री भीम सिंह जी परमार साहब, श्री तुलसीराम जी पाटीदार, परमार, श्री राजेंद्र कुमार जी जैन साहब मुनीम जी,श्री कुमेर सिंह जी ठाकुर साहब, श्री सुरेश जी जैन साहब, अचल जी किरार, श्री ज्ञान सिंह जी ठाकुर, श्री सुरेंद्र जी पटेल, एवं सभी सदस्य गण सोमी कटारिया, विक्रम मेवाड़ा, राजा वर्मा, दिनेश पांचाल, ओमप्रकाश जी बागवान, राजकुमार जी विश्वकर्मा, मंगल जी परमार, सानिध्य भारती,जीतेश कुशवाहा, सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं अंत में श्री राजन कुमार जैन साहब मुनीम जी ने सभी का आभार प्रकट किया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश में ख्याति प्राप्त नगर की गणेश विसर्जन पर परंपरागत झांकियों की एक झलक पाने के लिए शनिवार की रात हजारों लोगों ने रतजगा कर झांकियों की प्रस्तुति को निहारा। झांकियों को लेकर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके आष्टा नगर में परंपरानुसार करीब एक दर्जन समितियों ने झांकियों का निर्माण कर सुसज्जित झांकियों का प्रदर्शन चल समारोह के दौरान किया। शहर के प्रमुख गणेश समितियों द्वारा सालों से भव्य झांकियां निकाली जाती है। इस साल भी पौराणिक गाथाओं,

देशभक्ति पर नगर में नयनाभिराम झांकियां निकाली गई। इसी प्रकार पार्वती नगर में भी गणेश प्रतिमाओं का भी भव्य चल समारोह निकाला। नयनाभिराम चलित झांकियों का कारवां सिविल अस्पताल चौराहा से प्रारंभ हुआ जो प्रदर्शन करते हुए रांका जी की धर्मशाला के समीप परदेशीपुरा पहुंचा, जहां नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में श्री गणेशोत्सव मंडलों के पदाधिकारियों, अखाड़ा के कलाकारों व चलित झांकियों का प्रदर्शनकारियों को साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक झांकियों को नपाध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा द्वारा नगद राशि भेंटकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा नगर सर्वधर्म सम्भाव का आस्थावान नगर है, यहां के नागरिकगण प्रत्येक तीज-त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाते है जो हमारे नगर की गंगा-जमुना तहजीब को प्रदर्शित करता है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि गणेशोत्सव के युवा पदाधिकारीगण बधाई के पात्र है, जिन्होंने वर्षो पुरानी परंपरा को संजोये रखा और रात-दिन मेहनत कर हजारों

नागरिकों के मनोरंजन के लिए झांकियों को तैयार करते है, आशा है इसी प्रकार परंपरा को आप हमेशा अक्षुण बनाए रखेंगे। नपा द्वारा की गई व्यवस्था की हुई सराहना – समूचे 10 दिवस में नगरपालिका द्वारा श्रीगणेश पांडालों के आसपास सहित विसर्जन कुंड एवं अनंत चतुदर्शी चल समारोह मार्ग पर की गई व्यवस्थाओं से हर कोई प्रसन्न नजर आया। नपा द्वारा किए गए स्वागत के प्रतिउत्तर में प्रत्येक श्रीगणेश मंडल के पदाधिकारीगण एवं चलित झांकियों के कलाकारों द्वारा नगरपालिका द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। नगरपालिका द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह मंच पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां,

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, राजकुमार मालवीय, भैया मियां, रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, सुभाष नामदेव, अरशद अली, व्यापार महासभा अध्यक्ष रूपेश राठौर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व पार्षद गिरजा कुशवाह, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, संध्या बजाज, विकास बजाज, युवा पत्रकार अक्षत पाठक, पवन वर्मा, रोहित सेन, यश छाजेड़, महेश मेवाड़ा, रोहित तौमर, विजय मेवाड़ा, सोमी कटारिया, सहित नपा के कर्मचारीगण मौजूद थे।

