updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में आज युवा दिवस मनाया गया। युवा दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थी एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया। महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार ने युवा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म के उपलक्ष में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे और उन्होंने 39 साल की उम्र में समाधि ले ली थी। इसीलिए प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज के दिन युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है स्वामी विवेकानंद के आदर्श और विचारों से युवाओं को प्रेरित करना। युवाओं को ही देश का भविष्य माना जाता है अगर देश के युवा बेहतर होंगे तो देश भी तरक्की करेगा। हमारे देश के युवा ऊर्जावान, रचनात्मक है देश के भविष्य का निर्माण करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। और युवा नए विचारों कल्पना व उत्साह के साथ समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं। युवा दिवस को लोगों के बीच जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।

आज राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर हमें यह स्थानीय और वैश्विक संदर्भ में युवा पीढ़ी के महत्व को समझने का अवसर मिलता है युवाशक्ति हमारे राष्ट्र का भविष्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ संचालक बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाश मेवाड़ा, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, राहुल सेन, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना, दीपिका जाधव, पूजा मेवाड़ा, पूजा परमार, ज्योति राजपूत, माया मेवाड़ा, रविंद्र प्रजापति, हिमांशी झवर, ममता तिवारी, कविता भूतिया, रवि मेवाड़ा, बहादुर सिंह, अरविंद यादव व रीना यादव उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे गुरूवार को जारी हुए है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के लिए यह सर्वे जनवरी 2020 में किया गया था। इस दौरान 6 हजार अंकों का सर्वेक्षण अलग-अलग स्तर पर किया गया था। इसमें ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन, टीम का सर्वे और नागरिकों के फीडबैक भी शामिल थे। सीहोर शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ है और देश का 50 वां और प्रदेश का तीसरा एवं भोपाल संभाग में प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित सीएमओ और पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासिशों ने खुशी जताई और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्रतों की मेहनत के अलावा शहरवासियों की जागरूकता के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है। पहले हम देश में 67 वे स्थान पर थे, लेकिन अब हम देश में 50 वां स्थान हासिल किया है। हम सभी के प्रयासों से आने वाले दिनों में शहर को नंबर एक बनाने के लिए मिलकर का करना होगा। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायदों को शुरू कर दिया गया था।

कचरा गाडियों के घर- घर जाकर कचरा कलेक्शन करने से लेकर कूड़ाघर और नालियों की नियमित सफाई का क्रम अनवरत जारी रहा। इसके अलावा सैकड़ाखेड़ी मार्ग, पुराना हाईवे, टाउनहाल के सामने, नदी चौराहा आदि स्थानों को युद्वस्तर तरीके से सुंदर बनाने के सकारात्मक प्रयास किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का निरंतर विशेष सफाई अभियान चला रहे। काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आगामी समय में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार कर काम किया जाएगा। नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी का कहना कि हमने लक्ष्य बनाया है, जिस पर हम लगे हुए है। गत वर्ष हमारी रैंकिंग 68 थी सभी समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया था। जो जरूरी मापदंड होते हैं, उन पर कार्य किया। चारों तरफ कार्य चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रण लिया था कि मिलकर प्रयास करेंगे, जिससे रैंकिंग में सुधार आए। यह सभी समाजसेवियों के साथ मिलकर हमने कर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!