updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश और जिला शिक्षा केंद्र, सीहोर के आयोजन से मध्य प्रदेश में समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश ओलिंपियाड अंतर्गत Word Power Championship के राज्य स्तर की परीक्षा का आयोजन 11 और 12 जनवरी 2024 (गुरुवार और शुक्रवार) को प्रदेश के सीहोर जिले में आयोजित किया जा रहा है।

सिहोर में आयोजित इस वर्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में सुबह शुभारंभ हुआ। आज हुई प्रतियोगिता में 12 जनवरी को होने वाली राज्य स्तरीय फाइनल के लिए 24 छात्रों का चयन किया गया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक श्री धनराजू एस ने कहा – प्रतियोगिता ही एकमात्र माध्यम हैं जो बच्चो को आगे बढ़ने के लिए और प्रोत्साहित करता हैं। प्रतियोगिता से छात्रों में उत्सुकता और कुछ नया और कुछ अच्छा करने की चाह मन में जगती है।

गुरुवार 11 जनवरी 2024 को ओलंपियाड में वर्ड पावर चैंपियनशिप का सेमी फाइनल राउंड संपन्न हुआ। इसमें राज्य के 208 छात्रों ने अपने गुणवत्ता का प्रदर्शन किया। ओलिंपियाड (Word Power Championship) प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 1,65,000 शिक्षाको के 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। जिसमें सेमी फाइनल राउंड के लिए 208 छात्र सेलेक्ट किए गए थे इसमें से फाइनल राउंड के लिए इन 208 में से 24 छात्र 12 जनवरी को होने वाले स्टेट फिनाले के लिए सिलेक्ट हुए है।

राज्य स्तरीय फाइनल के लिए इन छात्रों का हुआ चयन- कक्षा पांचवी से अनुज राणा (बालाघाट), देवेंद्र योगेश (बुरहानपुर), विराट पांडे (भिंड), आदित्य पाल (भोपाल), शिवेंद्र गुप्ता (पन्ना), प्रिया तिवारी (निवारी), कक्षा चौथी से चैतन्य कुम्भालवार (बालाघाट), इशिता गहलोट(सीहोर), शौर्य घरामी (बैतूल), अनिका डागौर (ग्वालियर), हर्षवर्धन सिंह मौर्य (इंदौर), हिमानी हनवत (उमरिया). कक्षा तीसरी से नमन लोधी (गुना), अंजू मेहरा (रायसेन), तेजसव राय (दतिया), राधिका कुमारी (भिंड), अनुभव कुशवाह (मोरेना), आराध्या पराशर (भोपाल), कक्षा दूसरी से प्रणीत सुलेखिया (भोपाल), सम्राट कुशवाह (विदिशा), विकास सुनील (खरगोन), आरवी पाटीदार (अगरमालवा), माहि दांगी (निवारी), दिव्यांश यादव (दतिया) आदि छात्र १२ जनवरी को होने वाले स्टेट फिनाले राउंड मैं एक दूसरे से मुकाबला करेंगे।

राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही इस ओलंपियाड ( वर्ड पावर चैंपियनशिप ) के फाइनल राउंड में कुल मिलाकर तीसरी चौथी, और पांचवी कक्षा के लिए 3 राउंड्स (रीडिंग, स्पेलिंग, मीनिंग) और कक्षा 2 के छात्रों के लिए रीडिंग और मीनिंग के राउंड्स लिए जायेंगे। इस स्टेट फिनाले के अंतिम विजेताओं को आकर्षक इनामों से सम्मानित किया जाएगा। जैसे पहले विजेता के लिए चैंपियन ट्राफी, टैबलेट, बायसिकल और स्कूल किट का वितरण किया जायेगा। साथ की पहले विजेता के स्कूल को टावर स्पीकर, माइक और स्पोर्ट्स किट वितरित की जाएगी। द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को टैबलेट, टावर स्पीकर, सर्टिफिकेट, स्कूल किट आदि इनामों से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!