updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- भगवान रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम में आयोजित कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में शासकीय महाविद्यालय आष्टा जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नीलेश खंडेलवाल, बसन्त पाठक, संस्था डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने भगवान राम, लक्ष्मण, माँ जानकी, हनुमान जी, देवी शबरी कि पूजन अर्चना किया। पादप्रक्षालन कर आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दिव्य जय श्री राम के उदघोष की गर्जना करते नन्हें नन्हे बच्चों द्वारा। नृत्य, गीत, नाट्य के द्वारा रोचक प्रस्तुति दी। संस्था के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। संस्था से सुरेश कुशवाहा ,पुरुषोत्तम शर्मा, पूजा शर्मा, सबाना क़ुरेशी, रानी सोलंकी, माही शर्मा, शिवानी, प्रियंका पटवा, दिव्या शर्मा, कुसुम, निशा, वैशाली, अंजलि सेन, आयुषी, सिमरन, पूजा श्रीवास्तव, हेमलता, पूर्ति जैन आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- सामाजिक न्याय मंत्रालय सशक्तिकरण भारत सरकार नें “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत ग्रीन फील्ड कॉलेज आष्टा में नशा मुक्त भारत अभियान के सन्दर्भ में आयोजित सभा में संस्था डायरेक्टर धर्मेन्द्र गौतम ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा मानवता व मानव जीवन के लिए असमय मृत्यु का बुलावा है। समाज के अंदर शराब, गांजा, भांग, अफीम, तम्बाकू, गुटखा, धूम्रपान करने से शरीर के साथ साथ परिवार को भी दोयम दर्जे की जिंदगी जीने की राह पर लाकर खड़ा कर देती है।

हमें सदैव इन बुराइयों से दूर रहना चाहिए इसके द्वारा व्यक्तित्व में विनाश, निर्धनता, मृत्यु के द्वार खुलते है। दिव्या जैन ने सभी छात्र छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ दिलवाई। सभी को शपथ के माध्यम से कहा कि आपके मोहल्ले, गांव, साथी, परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखने के लिये प्रेरित करे। नशा मुक्त भारत के लिए। सच्चा सेवक बनने का संकल्प लें। छात्र छात्राओं के साथ संस्था से नसीम अली, साजिद मंसूरी, पुरुषोत्तम शर्मा, सुरेश कुशवाहा, अनिल विश्वकर्मा, नीलेश परमार, सुरेन्द्र मेवाड़ा, पूजा सेन, प्रियंका पटवा, खुशबू जैन, अन्नपूर्णा आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंननय जाट आष्टा 7746898041- नगर पालीवाल ग्राउंड स्थित ग्रीन फील्ड कॉलेज में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर आयोजित युवा दिवस के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार के साथ छात्र-छात्राओं को योग की विभिन्न क्रिया, प्राणायाम, और उनके महत्व को समझाया गया। सूर्य नमस्कार में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था संचालक धर्मेंन्द्र गौतम ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए बताया कि योग परम्परा हमारी संस्कृति में पुरातन काल से चली आ रही है।

योग शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, तनावपूर्ण जीवन को आनन्दमय कैसे बनाया जाए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था के छात्र-छात्राओं के साथ संस्था से नसीम अली, साजिद मंसूरी, सुरेश कुशवाहा, वीरेंद्र उपाध्याय, उज्ज्वल पाठक, अनिल विश्वकर्मा, नीलेश परमार, राजकुमार परमार, सतीश मेवाड़ा, सुरेन्द्र मेवाड़ा, मोहन बागवान, राकेश बारेला, दिव्या जैन, पूजा सेन, खुशबू जैन, गरिमा दुबे, , अन्नपूर्णा, चेतना जैन, पूजा मेवाड़ा आदि उपस्थित थे।

updatenews247.com धंननय जाट आष्टा 7746898041- नगर पालीवाल ग्राउंड स्थित ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर आयोजित युवा दिवस के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार के साथ छात्र-छात्राओं को योग की विभिन्न क्रिया, प्राणायाम, और उनके महत्व को समझाया गया। सूर्य नमस्कार में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था संचालक धर्मेंन्द्र गौतम ने विद्यार्थियों को उद्बोधन देते हुए बताया कि योग परम्परा हमारी संस्कृति में पुरातन काल से चली आ रही है। योग शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य, तनावपूर्ण जीवन को आनन्दमय कैसे बनाया जाए आदि आदि महत्व को बताया। सूर्य नमस्कार योगाचार्य सुरेश कुशवाह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- अयोध्या के नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में सदियों बाद प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अतिभव्य आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है, जिसके लिये देशभर में अतिउत्साह का वातावरण है। इसी उत्साह को अपनी कविताओं में सजाकर पलक-पावड़े बिछाकर भारतीय संस्कृति के उन्नायक मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का स्वागत-वंदन-अभिनंदन साहित्य शिल्पी की मासिक सरस काव्य निशा में किया गया। उक्त आयोजन कवि अतुल जैन सुराणा के सौजन्य से एम.टेक. कम्प्यूटर के सभागृह में किया गया था।

इस काव्य निशा की विशेषता यह रही की सभी रचनायें प्रभु श्रीराम को साक्षी मानते हुये अयोध्या में निर्मित हो रहे उनके मंदिर के मॉडल के समक्ष पढ़ी गई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना डॉ. प्रशांत जामलिया द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात् श्रीराम की वंदना का सस्वर गीत संगीतज्ञ श्रीराम श्रीवादी द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके बोल थे – आये जी आये सियाराम, घर-घर दीपक जलाओ। इसके बाद कवि अतुल जैन सुराणा नें अपनी रचना पढ़ते हुये कहा कि – हम पाकर राम में राम को प्रफुल्लित हो गये, परंतु अभिलाषा है राम की सब राम हो जायें।

अपने क्रम को सार्थक करते हुये गोविन्द शर्मा नें अपनी शैली में कहा कि- राम वन नहीं जाते तो राम बन नहीं पाते। जुगल किशोर पवार नें भी सभी को प्रभु राम के आगमन की बधाई देते हुये कहा कि जिस प्रकार वनवास समाप्त होने के बाद श्रीराम अयोध्या आये थे तथा जैसा उनका स्वागत हुआ था वैसा ही स्वागत 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर होना चाहिये। संस्था के अध्यक्ष कैलाश शर्मा नें भी अपनी राममयी रचना के द्वारा प्रभु श्रीराम का अभिनंदन करते हुये कहा कि – कर्म राम धर्म राम बन जाये, जीवन का प्रत्येक क्षण राम बन जाये एवं सभी का आभार व्यक्त करते हुये काव्य निशा का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!