updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के मागदर्शन में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण पखवाड़ा-2023 के अंतर्गत जिला जेल, आदिम जाति कन्या छात्रावास, महात्मा गांधी महाविद्यालय, शासकीय महिला महाविद्यालय, सीहोर चावडी, डॉ. अम्बेडकर बालक छात्रावास, बस स्टेण्ड में नुक्कड़ नाटक, केण्डल मार्च, ग्रामोद्योग संस्थान, सहित विभिन्न आयोजनों के साथ एड्स नियंत्रण पखवाडे का समापन किया गया।
जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.जेडी कोरी ने जानकारी दी कि जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में बंदियों को एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास में रांगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम नीतू द्वित्तीय पलक, तृतीय स्थान कुमारी आरती ने प्राप्त किया। वहीं रांगोली प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि, द्वित्तीय शिखा तथा तृतीय स्थान कुमारी मीनाक्षी ने प्राप्त किया। समस्त छात्राओं को स्मृति चिन्ह तथा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
महात्मा गांधी कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स नियंत्रण कार्यकम लोगो की आकृति बनाकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। यहां सहभागिता एवं प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुररूकार आशीष मेवाडा़, द्वित्तीय श्रद्धा मेवाड़ा, तृतीय गिरिराज मालवीय ने प्राप्त किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बस स्टेण्ड, जिला चिकित्सालय परिसर, तहसील चौराहा, कोतवाली चौराहा, नदी चौरहा में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें आम लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। समस्त आयोजनों में एड्स कांउसलर पुष्पा साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।