updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक- 13/12/2023 को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में लर्निंग सेंटर पुलिस लाईन सीहोर मे “धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र” का आयोजन किया गया। इसका मुख्य़ उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनना है। जिसमें महिलऐं बच्चियां अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित कर सकती है, उक्त कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं और

बच्चियों को सिलाई, बु‍नाई, हैण्ड क्राफ्ट, हैण्डरप्रिन्टम कपड़े तथा कुकिंग इत्यादि के माध्याम से आत्मॉनिर्भर बनाने के लिये सहयोग एवम प्रोत्साहित किया गया। इन धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा बनाई गई सामग्री व उत्पादों की प्रदशर्नी भी पुलिस परिवार लगाएगा। उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती मानसी अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रही।

जिन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिये टैलेंट हंट आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारा जाएगा तथा विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमति मिलन जैन, सूबेदार श्रीमती प्राची राजपूत, श्री अजय भिरे, उप निरी राहुल श्रीवास्तव सहित पुलिस परिवार की लगभग 60 महिलाऐं एवं बच्चियां उपस्थित रही।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे। यात्रा का आयोजन जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से करें। कार्यक्रमों में महिलाओं, युवाओं तथा स्कूली विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथा संभव निराकरण किया जाए। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए तथा जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नही है, उन हितग्राहियों को सूचित भी किया जाए। इस दौरान विधायक श्री करण सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीहोर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए की गई तैयारी से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर सहित कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी तथा अनेक जनप्रतिनिधि एवं नोडल अधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!