पार्वती थाना स्टाफ परिवार ने भगवान गणेश जी को 1100 आइस्क्रीम का भोग लगाया ,मंडल ने सभी का स्वागत , सम्मान किया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- 11 वर्षों से लगातार बायपास चौपाटी पर श्री रिद्धि सिद्धि गजानंद मंडल द्वारा स्थापना कर गणेशोत्व मनाया जाता हे, यह जानकारी मंडल के संरक्षक किरण कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि मंडल अध्यक्ष रमेश प्रजापति के नेतृत्व में कई कार्यक्रम किए रहे हे , इसी क्रम में पार्वती थाने के टी आई श्री हरिसिंह परमार साहब, ए एस आई ,सुभाष यति सर, ए एस आई, हीरेश सोनी ,नितिन वर्मा ,दिलीप वर्मा ,मेडम बरखा परमार, दिनेश जी , सभी ने भगवान श्री गणेश जी का पूजन कर आरती उतारी ,

एवं 1100 आइस्क्रीम का भोग लगाकर ,प्रसाद वितरण कराया, मंडल की ओर से सभी को साफा बांधकर, मोतियों की माला से स्वागत ,सम्मान मंडल के अध्यक्ष रमेश प्रजापति, कमल मालवीय , ओमप्रकाश प्रजापति , किरण कुमार शर्मा ,राहुल परमाल ,अर्जुन प्रजापति ,महेश मेवाड़ा ,राकेश प्रजापति , जीवनलाल जी, श्रीमती नीतू परमाल ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल परमाल ने किया,अंत में आभार राकेश प्रजापति ने व्यक्त किया।

*मेंष:-* सम्मान में बढ़ोतरी होंगी।भवन सुख में वृद्धि होगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे। अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी। माता का सहयोग मिलेगा। संतान को कष्‍ट होगा।
उपाय:-पंचमुखी हनुमान का ध्यान कर पूजन सिंदूर से करे
*वृष:-* आज आप परिवार के लिए समय निकालने में सक्षम साबित होंगे। आज मोर्चे पर आपको किसी के मदद की जरुरत पड़ने वाली है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य रहेगा। यात्रा में लाभ होगा
उपाय:-श्री नारायण कवच का पाठ करें

*मिथुन:-* आपकी बातों में आज वजनदारी रहेगी।सामाजिक कद में बढ़ोतरी होगी। अतिथियों के साथ घर मे व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।जलाशय से दूर रहे ।तकलीफ हो सकती है।
उपाय:सफाई सेवादार को वस्त्र दें
*कर्क:-* अपने व परिवार की सुख-सुविधाओं को पूरा करने के लिए आप उधार ले सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य विशेषकर माता-पिता या भाई-बहनों को अपनी सेहत का ख़याल रखना पड़ेगा। वैवाहिक जीवन काफी बेहतर रहने की संभावना है। लेखन,वकालत,बीमा,बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति की आय में वृद्धि होगी।
उपाय:-लाल पुष्प शिवजी को अर्पण करें

*सिंह:-* ईष्ट मित्र व सगे-संबंधी मिलेंगे। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। धनलाभ होगा। पुराना रोग दूर हो सकता। घर मे साज सज्जा की योजना बनेगी।क्रोध से बचे।
उपाय:-चंद्र देव को दूध दर्पण करें
*कन्या:-* आपके लिये आज का दिन चिंताओं से भरा होगा।पत्नी पक्ष के स्वास्थ्य की चिंता होगी।अनावश्यक व्ययभार बढेगा।मान सम्मान में कमी हो सकती है।मित्र से सहायता लेना पड़ सकती है।
उपाय:-ब्राह्मण बालक को माखन मिश्री दें

*तुला:-* वर्तमान समय में नए कार्यों से सम्बन्धित सफल आयोजन आप कर सकेंगे। व्यापारी वर्ग और नौकरी वालों के लिए आज का दिन लाभदायी निकलेगा। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि से पदोन्नति की संभावना दिखाई देगी। व्यापार वृद्धि के योग है।
उपाय: कैले के पौधे की पूजा हल्दी से करें
*वृश्चिक:-* आज शांतिदायक व धनदायक समय है। आप किसी नई तकनीक का प्रयोग करके अपने काम को आगे बढ़ाएंगे और वे सफल भी रहेंगे। घर को सजाने संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेगी। मन प्रफुल्लित होगा।
उपाय:-देवी मंदिर में ॐ लिखें

*धनु:-* सुख-सुविधाओं का आप भरपूर लाभ उठाएंगे जिसके चलते खर्चा अधिक भी होगा। पारिवारिक आय भी बढ़ेगी। इन्वेस्टमेंट भी बढ़ेगा  संचार के साधनों की मदद से कार्य सफल होंगे।
उपाय:-केसर से मां सरस्वती को स्नान कराएं
*मकर:-* आर्थिक स्तर पर किसी भारी खर्च के लिए मानसिक रुप से तैयार रहने के संकेत नहीं हैं ।परिवार को किसी बङे मकसद के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता हो सकती है ।  नेत्रों का ध्यान रखे
उपाय:-श्री हनुमान मंदिर में चोला अर्पण करें

*कुम्भ:-* आज का दिन अच्छा है. आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा. आज व्यापार व नौकरीं में लाभ के संयोग हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. बाहर घूमने जा सकते हैं. लेकिन आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखे।
उपाय:-काले उड़द शिवजी को अर्पण करें
*मीन:-* आपके लिए आज का मध्यम रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतान से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई नवीन व्यपारिक डील न करे।
उपाय:-अनार देवी मंदिर में अर्पण करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top