updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- यूनिसेफ, रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण के क्षेत्र में की जाने वाली आगाज इंटर्नशिप 3.O के लिए अतुल वर्मा का चयन हुआ हैं जिसमें अतुल बच्चों के मध्य मानो समाजिक समस्या नामक विषय पर समाज में जन जागरूकता कार्य करेंगे अतुल वर्मा वर्तमान में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई से जुड़े हुए हैं साथ ही बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार के मार्गदर्शन में
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में समाज में समाज कल्याण के कार्य कर रहे हैं अतुल विगत तीन वर्ष से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं तथा वहां समाज में निरंतर जनकल्याण एवं सामाजिक जागरूकता के लिए समाज में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं पूर्व में अतुल वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय जिला सीहोर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक थे साथ ही स्वयंसेवक रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार राय ने चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथी वरिष्ठ स्वयंसेवक अभिषेक विश्वकर्मा आशीष मेवाड़ा सहित अन्य स्वयंसेवको ने बधाई प्रेषित की।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में बाल श्रम की रोकथाम, बाल श्रमिकों का पुनर्वास तथा बाल और कुमार (प्रतिषेध एव विनियमन) अधिनियम 1986 का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने
जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों एवं श्रम निरीक्षकों से कहा कि संयुक्त रूप से समय-समय पर निरीक्षण किया जाए तथा निरीक्षण के समय नियोजित बाल/किशोर श्रमिकों को विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि टास्क फोर्स समिति के सदस्य बाल श्रम नियोजन संबंधी सूचना प्राप्त होने पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की करें। इसके साथ ही दोषी नियोजन के विरुद्ध अधिनियम की धारा 3 के उल्लंघन पर
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष अभियोग पत्र दायर किया जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों के परिवार को शासन की संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्रता अनुसार लाभ दिलाया दिया जाए। इसके साथ ही समाज में बाल/किशोर श्रमिकों के संबंध में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाना। बैठक में जिला श्रम पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका बंशीवाल ने जिला टॉस्क र्फोस की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान सहित अन्य सदस्यों ने सुझाव भी दिए।बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2023-2024 में अधिनियम के अन्तर्गत 47 निरीक्षण किए गए जिसमे 06 बाल श्रमिक पाए गए तथा 04 दोषी संस्थाओं के विरूद्ध अभियोजन दायर किऐ गऐ। न्यायालय द्वारा दो प्रकरणां में 30 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है तथा दो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।