
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041– यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पाकिस्तान का किया दाना-पानी बंद – विधायक गोपालसिंह इंजीनियर। अब समय आ गया है पाकिस्तान की उसकी औकात दिखाने का – रायसिंह मेवाड़ा। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापार महासंघ के आग्रह पर संपूर्ण नगर पूर्णतः बंद रहा। मंडी गेट से प्रारंभ हुआ बंद प्रदर्शन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बड़ा बाजार पहंुचा जहां पाकिस्तान एवं आंतकवादियों का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के झंडे और पुतले जलाकर आतंकवाद को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया एवं हमले में मृत हुए लोगों के प्रति सभी उपस्थितजनों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बड़ा बाजार में हुए पुतला दहन के पश्चात्् विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने हमले का कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि आंतकवादियों ने लोगों पर नही भारत की आत्मा पर हमला किया है। विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि

पहलगाम में आतंकियों ने मासूमों को बेरहमी से मारा है। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त अब आ गया है। प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान का खाना-पीना बंद कर दिया गया है किसी भी प्रकार का व्यवहार हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने संबोधन में हमारा देश जो कि एक धार्मिक प्रवृत्ति का देश है, अहिंसा का देश है और जीव दया का देश है। हमारे देश में और हमारे धर्म में इंसान तो क्या जानवरों पर भी अत्याचार करना नही सीखाया है। हमारा देश में वासुदेव कुटुम्बकम की भावना वाला देश है

आपसी सामंजस्य से हर परेशानियों का निपटाने का प्रयास हमारा देश करता है, किंतु पाकिस्तान जैसे देश जो कि आए दिन अपनी ओच्छी हरकतों से बाज नही आता है ऐसे देश के खिलाफ अब पूरी शक्ति के साथ सामने आकर उसको सबक सीखाना जरूरी हो गया है, ताकि इस तरह का घटनाओं का पुनरावृत्ति नही हो सकें। श्री मेवाड़ा ने अपने संबोधन के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि जितने भी छोटे-छोटे देशों में हिन्दू भाईयों पर अत्याचार हो रहा है उनके खिलाफ अब कड़ा रूख अपनाने की जरूरत आ चुकी है।

वहीं पहलगाम के हमले में शहीद हुए हिन्दू भाईयों के ग्यारहवी के कार्यक्रम के पूर्व पाकिस्तान को सबक सीखाकर उसकी औकात दिखानी है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। आतंकियों ने जिस तरह अपनी फैमिली के साथ छुट्टी मनाने गए लोगों को निशाना बनाया, गोलियों से भून डाला, उससे पूरे देश में उबाल है। लोग आतंकियों के खिलाफ पहले से भी बड़े और निर्णायक एक्शन की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं।

व्यापार महासंघ द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चैरसिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पार्षद रवि शर्मा, हिउस अध्यक्ष कालू भट्ट, शेलू मेहता, दिनेश शर्मा, राहुल धाड़ीवाल, धीरज ठाकुर, वीरू देशलहरा, पल्लव प्रगति, मनोज जैन सुपर, पवन रांका, सौरभ जैन शीतल, दिलीप वशिष्ट, दिनेश शर्मा, डाॅ. राजेन्द्र जैन, रविन्द्र रांका, धीरजसिंह ठाकुर, जितेन्द्र राठौर सहित बड़ी संख्या में नगरवासीगण मौजूद थे।

