updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- बलॉक कांग्रेस आष्टा द्वारा सविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अम्बेडकर परिसर में बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त अवसर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, विधनसभा प्रत्यशी कमल सिंह चौहान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, घनाश्याम जांगड़ा, राजकुमार मालवीय, रामचरण दावरिया, ड्रा एजाज खान, चेतन सिंह सेमलीबारी, अर्जन सिंह अजय, नवाब बेरी,राजकुमार ठाकुर, बंशी बांबे, सादाब खान, अमजद खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय “बालरंग” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि “राज्यस्तरीय बालरंग” में प्रदेश के सभी संभागों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं एवं “राष्ट्रीय बालरंग” में विभिन्न राज्यों के लगभग 500 छात्र-छात्राएं सहभागिता करेंगे।‌ इस वर्ष बालरंग महोत्सव की थीम “आत्मनिर्भर भारत” होगी, जिसमें प्रदेश के छात्र-छात्राएं अपने जिले की संस्कृति, वेशभूषा, नृत्य एवं खानपान आदि को विभिन्न मंचों पर प्रदर्शित करेंगे।

लगभग 20 राज्यों से सहभागिता करने आ रहे छात्र-छात्राएं अपने राज्य के लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय बालरंग में उत्कृष्ट लोकनृत्य के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त नृतक दलों को पुरस्कृत किया जाएगा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने बताया कि राज्यस्तरीय बालरंग में सांस्कृतिक, साहित्यिक, योग, संस्कृत, निशक्तजन एवं मदरसा प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय लोक नृत्य, लघु भारत प्रदर्शनी, विद्यार्थियों द्वारा निर्मित क्रिएटिव क्राफ्ट, गतिविधि आधारित प्रदर्शनी एवं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न जिलों एवं राज्यों के खाद्य पदार्थ (फूड जोन) की प्रदर्शनी और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायेजित एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के माध्याम से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को वितरित की जाने वाली सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटीज स्टुडेण्ट की नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण 80 से अधिक पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए तथा वर्ष 2019 से वर्ष 2022 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरेंगे। विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://www.scholarships.gov.in पर सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए उपलब्ध दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के पश्चा‍त ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की सलाह दी गई है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने शीतघात व शीत लहर को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील आम नागरिकों से की गई है। उन्होने बताया कि शीत ऋतु में वातावरण का तापमान अत्यधिक कम होने पर शीत लहर का चलना प्रारंभ हो जाता है! जिसके कारण मानव स्वास्थ्य पर अनेक विपरित प्रभाव जैसे सर्दी जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण, हाईपोथर्मिया, अस्थमा, एलर्जी होने की आशंका बनी रहती है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत एचआईवी, सिफिलस, टीवी एवं हेपेटाइटिस बी एवं सी से संबंधित प्रशिक्षण भैरूंदा विकासखण्ड की सीएचओ को जिला एपीडियोमीलॉजिस्ट एवं नोडल अधिकारी एनवीएचसीपी डॉ. रूचिरा उईके, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जेडी कोरी व आईसीटीसी टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया। (फोटो संलग्न)

प्रभावी शीत लहर से बचने के लिए गर्म एवं ऐसे कपड़े जिनमें कपड़ों की कई परतें होती है वह शीत लहर से बचाव के लिए अत्यधिक प्रभावी होते है। रजाई, कंबल, स्वेटर, गर्म कपडों का उपयोग किया जाना चाहिए एवं मफलर, आवरण युक्त जलरोधी जूतों का उपयोग किया जाना चाहिए। इस संबंध में जनजागरूकता के लिए मैदानी स्तर पर आशा, आशा सुपरवाईजर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को जनजागरूकता के लिए निर्देशित करने सिविल सर्जन तथा समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!