updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं नियंत्रण कार्यकम के अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के चिकित्सा अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में प्रदूषण एवं बचाव एवं नियंत्रण के लिए निर्देशित किया गया एवं विभिन्न प्रदूषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई।प्रदूषण के कारण एवं उनसे होने वाले खतरनाक प्रभावों और उनको नियंत्रित करने वाले रोकथाम व उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
चिकित्सकों केा डॉ.अंकित चाण्डक जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा डॉ. रुचिरा उईके एपीडियोमिलॉजिस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो कि प्रदूषण के कारणों में जीवाश्म ईंधन का जलना, ऑटोमोबाईल, कुषि गतिविधियां, कारखाने एवं उद्योग, खनन गतिविधियां, घरेलू स्रोत आदि पर जानकारी दी गई। प्रभाव में रोग, ग्लोबल वार्मिंग, अम्ल वर्षा, ओजोन परत, रिक्तिकरण, जानवरों पर प्रभाव पर प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताया कि हृदय रोग, फेफड़ो का कैंसर, बच्चों के शारीरिक विकास में बाधा, मानसिक रोग, रक्त का विषेला होना, बालों का झड़ना, एलर्जी एवं संकमण, गले में खरास एवं दर्द शामिल है एवं जरूरी जानकारी प्रदान की गई।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे। किसी भी अनाधिकृत और अवांछित व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
मतगणना केन्द्र में मोबाइल और केलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ मतगणना कराने में तैनात मतगणनाकर्मी ही केलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतगणना केन्द्र में सभी व्यवस्थाएँ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित एवं चाक-चौबंद रहें। निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएँ प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया और जनसामान्य को देते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित न हों। किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।
उप निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों से वन-टू-वन चर्चा कर जिले में मतगणना के लिये की गई तैयारियों की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती की पूरी प्रक्रिया में सारे नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल्स का अक्षरश: पालन करें। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधा घंटा पश्चात ही ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ की जाए। ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के लिये मतगणनाकर्मियों और माइक्रो ऑब्जवर्स को प्रशिक्षित करें। मतगणना स्थल की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कमी न रहे। मतगणना केन्द्र में सीसीटीव्ही कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतगणना के दिन रेन्डमाईजेशन से लेकर विजयी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र वितरित किये जाने तक सम्पूर्ण मतगणना प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे।