updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के छावनी स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में सुंदरकांड सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इस मौके पर परमार समाज के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल के नेतृत्व में यहां पर उपस्थित मंदिरों का जीर्णोद्धार करने वाले आचार्य पंडित दुर्गा प्रसाद कटारे, मंदिर के पुजारी राहुल व्यास, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य का सम्मान समाज के द्वारा किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश परमार, मुरली निवासी शिव परमार, रोलूखेड़ी निवासी विष्णु परमार सहित अन्य मौजूद थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए परमार समाज के रोलूखेड़ी निवासी विष्णु परमार ने बताया कि लंबे समय से प्राचीन जगदीश मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को शहर सहित आस-पास मानस मंडलों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य पंडित श्री कटारे सहित अन्य विप्र बंधुओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर आचार्य पंडित श्री कटारे ने कहा कि जहां पर भी सुंदरकांड का आयोजन किया जाता है। वहां पर राम भक्ति का सुयोग्य प्राप्त होता है। हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं, वह बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैं।

मान्यता है कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता है। इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करने को बताया गया है। सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि खसरा रोग साईक्लिकल ट्रेण्ड के अनुसार प्रत्येक चौथे वर्ष बीमारी माहमारी का रूप धारण करती है। खसरा रोग देवीय प्रकोप के रूप में समाज में माना जाता है, जबकि वैक्सीनरोधक 12 बीमारियों में सर्वाधिक जानलेवा, घातक एवं तेजी से फैलने वाला यह वायरस की बीमारी है। खसरा रोग देवीय प्रकोप नहीं है, बच्चों को गंभीर जानलेवा वायरस की बीमारी है। एमआर (मिजल्स रूबैला) के दो बार टीके लगवायें आजन्म सुरक्षा पायें। पहला एमआर वैक्सीन का टीका 9 से 12 माह एवं दूसरा एमआर वैक्सीन का टीका 16 से 24 माह में लगवायें, खसरा रोग जड़ से मिटायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!