updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 29 नवंबर 2023 दिन बुधवार को पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में विद्यालय प्राचार्य फादर मेल्विन सीजे, संस्था प्रबंधक जोनडियस टोप्पो के सानिध्य में भव्य वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘उड़ने दो’ रही। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल आर्चडायसिस के भूतपूर्व आर्चबिशप डॉ लियो कोर्नेलियो उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, मंडी अध्यक्ष रुपेश राठौर, बीईओ अजब सिंह राजपूत, सिद्दीकीगंज थाना टीआई एस राजपूत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सिंगी, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट, पंडित आचार्य अमित तिवारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा अतिथिगणों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके एवं प्रार्थना नृत्य द्वारा किया गया। इसके पश्चात विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। लता मंगेशकर के जीवन चरित्र को कलात्मक नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी दर्शक भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बिंदु नाटक रहा, नाटक का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह सीख देना था कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ हुनर का होना भी अति आवश्यक है।
बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए चरित्र ही सबसे बड़ी कविता है, जीवन की परीक्षा में कभी असफल नहीं होना चाहिए। इस उपलक्ष्य में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई इसके माध्यम से बताया गया बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। विद्यालय की परंपरा के अनुसार कई वर्षों से विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षकों का सम्मान उन्हें रजत जयंती पुरस्कार देकर किया गया। यह सम्मान विद्यालय के शिक्षक चंदर सिंह वर्मा एवं शिक्षिका श्रीमती निशा नरवरिया को दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की मैगज़ीन का प्रकाशन किया गया। अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल मैनेजमेंट एवं बच्चों की प्रशंसा की एवं बच्चों को मेहनत एवं लगन से कार्य करके सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। अंत में विद्यालय के हेड बॉय अक्षत वर्मा एवं विद्यालय की हेड गर्ल इशिका चौधरी ने सभी पधारे अतिथिगणों एवं पालकगणों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।