updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता ने कहा कि सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से निश्चित सफलता मिलती है। इसलिए तैयारी में अनुशासित होना बहुत आवश्यक है। वे आज टाउन हॉल की शासकीय लाइब्रेरी में संचालित एमपीपीएससी एवं यूपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं से रुबरु होकर चर्चा कर रहे थे। सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता ने कहा है कि एक लक्ष्य पर फोकस करके तैयारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिलेबस को हमे छोटे-छोटे भागों में बांट लेना चाहिए और सिलेबस के शब्दो को समझने पर अधिक ध्यान देना चाहिए, न कि याद करने पर।
उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि मध्यप्रदेश के बारे हमे पढ़ना है, तो उसे सात भागों में बांट कर पढ़ सकते है, जैसे मध्यभारत का पठार, बुंदेलखंड का पठार, रीवा पन्ना का पठार, मालवा का पठार, नर्मदा-सोन घाटी एवं बघेलखंड का पठार। इसी प्रकार हमें भारत के बारे में पढ़ना है तो राज्यों के माध्यम से पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस क्रम में प्रश्न पूछा जाए उसी क्रम में हमें उत्तर लिखना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओ की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस संचालित हो रही है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां संबंधित अधिकारी अपनी देखरेख में पूरी कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए तथा पासधारी व्यक्तियों को भी गेट पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पानी सहित सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, जिला सूचना अधिकारी श्री संजय जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रातः 08 बजे से की जाएगी। मतगणना उपरांत चक्रवार प्राप्त मतों के आंकड़ों को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के पूर्व कम्प्यूट्रीकृत टेबुलेशन शीट में दर्ज आंकड़ों की जांच व मिलान रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त गणना पत्रको से करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों की ड्युटी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक के रूप में लगाई है।
इस कार्य के लिए जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सभी अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण के लिए 29 नवंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बुधनी विधानसभा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री हरी शंकर निमजे, श्री उमेश राठौर, आष्टा विधानसभा के लिए श्री रामसिंह सहरिया, श्री अंकुर शर्मा, इछावर विधानसभा के लिए श्री रविकांत प्रजापति, श्री राघवेंद्र दीक्षित, सीहोर विधानसभा के लिए श्री कर्मेश राठौर तथा श्री हेमराज सिंह मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार श्री ए.बी. तिग्गा तथा श्री दिनेश कुमार मिश्रा को रिजर्व में रखा गया है।