updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अभियान के पहले दिन 8 वाहन चालको व दुसरे दिन 11 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर कुल 7500/-समन शुल्क वसूला। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेल्मेट धारण करने व चार पहिया वाहन सवार द्वारा सीटबेल्ट धारण करने संबंध में वाहन चालको को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु दिनांक 10.01.2024 तक 50 दिवसीय विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे चेकिंग पाइंट लगाकर लगातार कार्यवाही कर अभियान को सफल बनाये। इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित कार्यवाहीयाँ की गई।

  1. दिनांक 22.11.2023 को यातायात पुलिस आष्टा द्वारा पेट्रोल पंपो पर लोगो जागरूक करने हेतु प्लेक्स लगाकर हेल्मेट पहनेव सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया व पेट्रोल पंप संचालको को बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट के पेट्रोल न देने की हिदायत दी गई। 2. दिनांक 22.11.2023 को आष्टा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग पाइंट लगाकर वाहन चेक किये गये व 08 वाहन चालको के चालान काटकर कुल 3000/-समन शुल्क वसुल किया गया। 3. दिनांक 23.11.2023 को लाउड स्पीकर की सहायता से हेल्मेट पहने व सीट बेल्ट लगाने हेतु लोगो जागरूक करने हेतु अनाउन्स किया गया।
  2. दिनांक 23.11.2023 को आष्टा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग पाइंट लगाकर वाहन चेक किये गये व 11 वाहन चालको के चालान काटकर कुल 34500/-समन शुल्क वसुल किया गया । उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
    महत्वपूर्ण भूमिका- निरी.पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, उनि. सीएल रायकवार, सउनि. घनश्याम दांगी, सउनि.सूरज नर्रे, प्रआर.चंदरसिंह, प्रआर.कमलेश राय, प्रआर जितेन्द्र सोनी, प्रआर. देवेन्द्र तिवारी, आर.रामबाबू परमार, सै.सरदार सिंह आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!