आष्टा- जे डी किड्स हाई स्कूल आष्टा में मनाया दिवाली उत्सव एवं मतदान जागरूकता अभियान
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित विद्यालय जे डी किड्स हाई स्कूल में 09 नवंबर को दीपों का त्यौहार – दीपावली एवं लोकतंत्र का त्यौहार – मतदान दिवस मनाया गया। दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं द्वारा ” राम आयेंगे ” भजन की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के विद्यार्थियों अपने संबंधित शिक्षकों की मदद से आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री के साथ सुंदर सुंदर कृतियां बनाई। वही नन्हें नोनिहालो के चेहरों पर हर्षोउल्लास की भावना तब जागी जब विद्यालय परिसर में उनको आतिशबाजी देखने एवं उपयोग करने को मिली। साथ ही विद्यार्थियों के लिए दीपावली पर्व एवं मतदान जागरूक संबंधित प्रश्नोत्तरी भी रखी गई थी जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कक्षा 9 वी के विद्यार्थियों ने मतदान जागरूकता संबंधित हास्य नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी ताकि विद्यार्थी जो कि भारत देश का भविष्य हैं , को अपने वोट की उपयोगिता पता रहे। साथ ही इस नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों ने बताया कि जो व्यक्ति अपना वोट पैसे के लालच में बेचता है उस व्यक्ति का मूल्य गधे से कम होता है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यार्थियों ने बैनर एवं पोस्टर के साथ मतदान जागरूकता अभियान संबंधित स्लोगन की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय परिवार द्वारा सभी नगरवासियों एवं पालकगणो को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई एवं साथ ही सत प्रतिशत मतदान की अपील की गई।