updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा मंडी का आर्थिक विकास आष्टा के फल, सब्जी, लहसून एवं प्याज व्यापारियो की दिन रात की मेहनत पर आधारित हैं। आष्टा के व्यापारियो की कडी मेहनत का ही परिणाम हैं कि आष्टा फल सब्जी मंडी को प्रदेश में एक अच्छी मंडी के रूप में पहचाना जाता हैं। उक्त आशय के उद्गार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने आष्टा फल सब्जी लहसून एवं प्याज मंडी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के उद्बोदन में व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह चौहान ने अपने उद्बोदन में कहा कि आष्टा फल, सब्जी, लहसून एवं प्याज व्यापारियो के अथक परिश्रम, ईमानदारी से वर्तमान समय में आष्टा की लहसून प्याज मंडी को पूरे देश में एक श्रेष्ठ मंडी के रूप में जाना जाता हैं, उन्होने सभी व्यापारियो से वर्तमान प्रतिस्पर्धा के व्यापारिक दौर में आधुनिक टेक्नोलाजी को अपने व्यापार में अपनाने को कहा। आगे उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारियों एवं किसानो की समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करवाया जाऐगा।
एआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र शौभाखेडी ने भी संबोधित किया। उन्नतीशील फल, सब्जी विक्रेता संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने सभी व्यापारियो एवं किसानो के हितो को दृष्टिगत रखते हुए एक अच्छा व्यापारिक माहौल प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक अधिकारियो, मंडी अधिकारियो एवं कर्मचारीगण, व्यापारियो, आढ़तियो, किसानो, छोटे छोटे सब्जी फुटकर व्यापारियो, पत्रकारगण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
दीपावली के अवकाश के पश्चात् फल, सब्जी, लहसून, प्याज मंडी का शुभारंभ शास्त्रोक्त विधि विधान के साथ नगर पुरोहित पंडित मनीष पाठक एवं पंडित मयूर पाठक द्वारा मंत्रोपचार एवं विधिपूर्ण पूजन करवाकर किया गया। फल सब्जी मंडी के व्यापारियो ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई आपस में गले मिलकर दी। फल सब्जी मंडी के शुभारंभ अवसर पर लहसुन उत्पादक किसान संतोष पिता रणजीत सिंह परमार निवासी मुरावर की लहसून 22200 रूपये प्रति क्विंटल के भाव में वाहीद ट्रेडर्स फर्मं के में वाहीद ट्रेडर्स फर्मं के प्रोपराईटर वाहीद राईन एवं आशीक मामा ने खरीदी।
उन्नतिशील फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह व संघ के अन्य पदाधिकारियो ने लहसून उत्पादक किसान संतोष परमार का शाफा बांधकर तथा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया। व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने अतिथिगण कैलाश परमार, कमल सिंह चौहान, प्रदीप प्रगति, हरपाल सिंह ठाकुर, श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, जीतेन्द्र शौभाखेडी, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, पूर्व पार्षद बाबूलाल मालवीय, पूर्व पार्षद मखमल सिंह डूबने, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, मंडी सचिव श्रीमति प्रवीण चौधरी, मंडी निरीक्षक नाथूराम जी, अशोक माली, दिनेश सोनी, वीरेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, बहादुर सिंह मेवाडा आदि का भी बेच लगाकर व शाफा बांधकर एवं प्रतीक चिन्ह सौपकर स्वागत किया।
शुभारंभ अवसर वरिष्ठ व्यापारी मनोज कुशवाह, आशिक मामा, अजय कुशवाहा, विनोद तिवारी ,साबिर राईन, सुशील कुशवाह, रियाज राईन, शंकर पाटीदार, समद राईन, अजीज भाई, अफसर भाई, नफीस भाई, कल्लू राईन, आमीन सेवदा, वसीम राईन, जमना मालवीय, अजीज भाई, शौकत भाई खड़ी जाहिद चाचा,रेय्यान भाई, धरम सिंह, आजाद राईन, जुबेर राईन, मेहबूब सेवदा, जफर राईन, अफसर जहीरी, वसीम राईन, निखिल कुशवाह जगदीश कुशवाह, माजिद भाई, रफीक भाई, आदि मौजूद थे।