updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चारो विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारो विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, इछावर में 85.73 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रात: 9.00 बजे तक 12.11 प्रतिशत हुआ मतदान- जिले की चारो विधानसभाओं में प्रात: 9.00 बजे तक 12.11 प्रतिशत मतदान किया गया। जिले की बुधनी विधानसभा में 14.33 प्रतिशत, आष्टा में 12.69 प्रतिशत, इछावर में 14.65 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 6.07 प्रतिशत मतदान किया गया।
प्रात: 11.00 बजे तक हुआ मतदान- प्रात: 11.00 बजे तक जिले की बुधनी विधानसभा में 33.39 प्रतिशत, आष्टा में 33.5 प्रतिशत, इछावर में 31.08 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 29.85 प्रतिशत मतदान किया गया। दोपहर 1.00 बजे तक प्रतिशत हुआ मतदान- दोपहर 3.00 बजे तक जिले की बुधनी विधानसभा में 54.50 प्रतिशत, आष्टा में 54.86 प्रतिशत, इछावर में 50.95 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 50.92 प्रतिशत मतदान किया गया।
दोपहर 3.00 बजे तक 63.53 प्रतिशत हुआ मतदान- जिले की चारो विधानसभाओं में दोपहर 3.00 बजे तक 63.53 प्रतिशत मतदान किया गया। जिले की बुधनी विधानसभा में 66.99 प्रतिशत, आष्टा में 62.20 प्रतिशत, इछावर में 63.00 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 61.45 प्रतिशत मतदान किया गया। शाम 5.00 बजे तक 71.57 प्रतिशत हुआ मतदान- जिले की चारो विधानसभाओं में शाम 5.00 बजे तक 71.57 प्रतिशत मतदान किया गया। जिले की बुधनी विधानसभा में 71.28 प्रतिशत, आष्टा में 72.06 प्रतिशत, इछावर में 72.66 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 70.20 प्रतिशत मतदान किया गया।