updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य पूज्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज ससंघ किला मन्दिर में विराजमान है पूज्य मुनि संघ के पावन सानिध्य में अष्टान्हिका महा पर्व भव्य रूप भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा दिगम्बर जैन पंचायत समिति के प्रवक्ता श्री शरद जैन बिंदिया ने बताया कि पूज्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज ससंघ किला मन्दिर में विराजमान है।

पूज्य मुनि श्री ने समाज के विनम्र आग्रह को स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की है आगामी कार्तिक शुक्ल अश्टमी से कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 20 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अष्टान्हिका महा पर्व पर आठ दिवसीय भव्यातिभव्य श्री नन्दीश्वर द्वीप महामण्डल विधान पूजन का भव्य आयोजन सम्पन्न होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत आठ दिवस तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से नित्य शांतिधारा, जिनाभिषेक, एवं नन्दीश्वर द्वीप के 52 जिन चैत्यालयों में विराजमान 9255327948 जिंनबिम्बो को अर्घ्य समर्पित कर पूजन की जाएगी।

समस्त पूजन विधान बाल ब्रम्हचारी प्रशांत भैया जी के कुशल निर्देशन में पंडित जिनेश्वर दास जी द्वारा लिखित नन्दीश्वर द्वीप विधान पूजन पुस्तक से सम्पन्न होगा आयोजन को लेकर दिगम्बर जैन पंचायत समिति एवं मुनि सेवा समिति द्वारा वृहद तैयारियां की जा रही है दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर में होने जा रहे आयोजन को लेकर समाज के अध्यक्ष आनन्द जैन पोरवाल एवं महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप जैन नीलबड़ एवं महामंत्री धीरज जैन नीलबड़ ने समस्त समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!