रामदेवजी की दशमी पर हुई महाआरतीबाबारामदेव जी के दरबार मे पहुचे विधायक ने टीन शेड एवं वाद्ययंत्र देने की घोषणा कीमंदिर समिति ने अतिथियों का किया स्वागत-सम्मान

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- लोकदेवता बाबा रामदेव जी की दशमी पर आष्टा नगर के 100 साल से भी अधिक प्राचीन बाबा रामदेवजी मंदिर सांई कालोनी में रामदेवजी की दशमी श्रध्दा भक्ति के साथ मनाई गई । दशमी पर सुबाह से लेकर देर रात तक मन्दिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भजन एवं रात्रि में महाआरती का आयोजन किया गया । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर महाआरती में शामिल हुए बाबा रामदेवजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा आज बाबा की कृपा एवं उनके आशीर्वाद से आप सब की सेवा में समर्पित हु ।

बाबा से यही प्रार्थना करता हु की बाबा सभी पर आपका आशीर्वाद ओर कृपा बनी रहे । विधायक ने इस अवसर पर बाबा रामदेव मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजा पारख एवं महिला मंडल की अध्यक्ष विनीता माहेश्वरी,नीलिमा बैरागी,साधना राय,पार्षद लता कल्लु मुकाती,रानी राठौर सहित दोनों समितियों के सभी सदस्यो द्वारा रखी गई मांगो पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने सांई कालोनी स्तिथ प्राचीन बाबा रामदेवजी के मंदिर के सामने टीन शेड निर्माण,मंदिर में आरती हेतु एवं महिला मंडल को भजन कीर्तन कार्य हेतु आवश्यक वाद्ययंत्र के लिये भी राशि दिये जाने की घोषणा की गई ।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजा पारख के नेतृत्व में अतिथि के रूप में पधारे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,वरिष्ठ समाजसेवी अवधनारायण सोनी,
जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,पार्षद लता कल्लु मुकाती,पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ
मीना सिंगी,अतुल शर्मा,विशाल चौरसिया,धनरुपमल जैन,मोहित सोनी,सौरभ जैन,अनिल धनगर,मनोहर भोजवानी,
मनोज ताम्रकार,महेन्द्र ठाकुर,कल्लु मुकाती,बसंत पाठक,
भजन गायक जीवनसिंह मालिखेड़ी
सहित सभी अतिथियों का मंदिर समिति के राजा पारख,प्रेमराय मामा,दशरथसिंह मेवाडा,हुकमचंद मेहता,उमेश पांडे,गोपाल परमार,
बंटी राठौर,लालबहादुर मोटवानी,

बबलू माहेश्वरी,हरदेव मेवाडा,राजकुमार गुप्ता,गुलाबसिंह मेवाडा,मनोहर बैरागी,रमेश मेवाडा,दिग्विजयसिंह मेवाडा,लोकेश मेहता,ने स्वागत सम्मान किया गया ।
वही शेषनाग धाम महिला मंडल ने आज बाबा रामदेव मंदिर की महिला मंडल का स्वागत सम्मान किया।
बाबा रामदेवजी मंदिर समिति ने पुजारी रूपकिशोर शर्मा,शैलेन्द्र शर्मा व मंदिर के अन्य सहयोगियों के स्वागत सम्मान किया ।
महाआरती के पश्चात 56 भोग लगाया गया एवं चूरमे का प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सुशील संचेती ने किया एवं अंत मे सभी सहयोगियों का नीलिमा बैरागी ने आभार व्यक्त किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूमधाम शुरू हो चुकी है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानंद की स्थापना के साथ ही नगर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। जगह-जगह सुंदर और भव्य पंडालों में गणपति बप्पा को विधिविधान से विराजित किया जा रहा है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर 10 दिनों तक आराधना करेंगे। गणेशोत्सव के अवसर पर आकर्षक सजावट और

अलग-अलग थीम पर बनाई गई झांकियां लोगों का विशेष आकर्षण बनी हुई हैं।इसी कड़ी में बच्चों ने अपनी सृजनशीलता का परिचय देते हुए जगन्नाथ रथ यात्रा स्वरूप मनमोहक झांकी तैयार की, जिसमें भगवान गणेश जी को भव्य रथ पर विराजित किया गया। झांकी में बच्चों द्वारा की गई सजावट और गणेश भगवान की अनुपम छवि ने मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया है। बच्चों की ओर से तैयार की गई झांकी में आस्था, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

प्रथमादी देव गणेश का प्रमुख त्योहार गणेश चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 27 अगस्त से 06 सितंबर तक मनाया जाएगा। गणेश स्थापना हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र में होगी। वहीं शुभ योग, शुक्ल योग साक्षी रहेंगे। गणेश जी की पूजा करने से जातकों की कुंडली में बुध और केतु से उत्पन्न जड़त्व योग भी समाप्त होगा। भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। धार्मिक मान्यता है कि यह अपने भक्तों की हर बाधा, सकंट, रोग-दोष एवं दरिद्रता को दूर करते हैं। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है। आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रोच्चारण, नैवेद्य व रंग के अनुसार श्रीगणेश प्रतिमा स्थापित करे इससे आपको श्रीगणेश की कृपा प्राप्त होगी।

*मेंष:-* आज जोखिम उठाने की कोशिश न करें। भ्रांति का निराकरण करना अनिवार्य है। आज आप किसी को अपनी तरफ से नाराज न करें। यात्रा सुखद रहेगी। किसी प्रकार की विपरीत घटना घटित हो सकती है।
उपाय:-गहरे लाल रंग की प्रतिमा को अपने घर में लाएं। इससे आप कार्यक्षेत्र में ऊर्जावान महसूस करेंगे। वहीं प्रतिमा स्थापना के समय ॐ नमो भगवते गजाननाय’ मंत्र का जाप करें व गुड़ का नैवेद्य अर्पण करे
*वृष:-* अपनी भावनाओं को वश में रखें। शैक्षिक कार्यों में सफलता प्राप्त होंगी।  रहन-सहन  व्यवस्थित रहेगा। खर्चों में कमी  होगी। मन प्रसन्न होगा।स्वास्थ अनुकूल रहेगा।
उपाय:- हल्के नीले रंग की एकदंत की प्रतिमा लाना मंगलकारी होगा।  ॐ वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करे। दूध से बने पदार्थों का नैवेद्य अर्पण करे।

मिथुन:-* आज आप दुविधा में रहेंगे। आपका दुविधापूर्ण व्यवहार आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपने जिद्दी स्वभाव को आज त्याग दें, नहीं तो किसी के साथ विवाद होने की संभावना है। आज लेखक, कारीगर और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगी।
उपाय:- गहरे हरे रंग की लंबाेदर की मूर्ति की स्थापना करे। ऐसा करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी। साथ में ॐ चिंतामण्ये नम: मंत्र का जाप करें व बेसन के लड्डू का नैवेद्य अर्पण करे
*कर्क:-* आज के दिन बाहरी स्थान से आय में वृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। व्यवसाय में लाभ होगा ।भूमि में निवेश करने से लाभ मिलेगा। नए वाहन सुख की प्राप्ति होगी ।कम परिश्रम से ही कार्य में सफलता प्राप्त होगी ।
उपाय: क्रीम या सफेद रंग की प्रतिमा की स्थापना करे जो समस्त इच्छाओं को प्रदान करने वाली होगी और ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र का जाप करे व मिश्री का नैवेद्य अर्पण करे

*सिंह:-* प्रेमी या जीवनसाथी के व्यवहार के कारण आप मन ही मन उससे झुंझलाते रहेंगे. आप धैर्य से काम लें. मांगलिक कार्यों में मन लगेगा.सम्पत्ति बढ़ोतरी का अनुकूल समय है।
उपाय: केसरिया रंग की प्रतिमा को स्थापित करें। इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ॐ सुमंगलाये नम: मंत्र का जाप करे व केशर मिश्रित दूध का नैवेद्य अर्पण करें
*कन्या:-* आज व्यावसायिक कार्यप्रणाली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा। आपके परिजनों का स्वास्थ्य नरम रहेगा। अचानक आए खर्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शान्ति को भंग कर सकती है। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
उपाय: हल्के हरे रंग में लंबाेदर की मूर्ति की स्थापना करे और ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप कर अमरूद का नैवेद्य अर्पण करे ऐसा करने से बुद्धि और बल की प्राप्ति होगी।

*तुला:-* आज शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगा। व्यवसाय में आपके अधिकारी आप पर अप्रसन्न हो सकते हैं। स्वभाव में क्रोध रहेगा अधिक क्रोध नही कर नुकसान हो सकता है।
उपाय: चमकीले सफेद रंग के एकदंत की प्रतिमा स्थापित कर ॐ वक्रतुण्डाय हूं’ मंत्र का जाप करे राजगीरे के लड्डू का नैवेद्य अर्पण करें सारी मनोकामनाएं पूरी होगी।
*वृश्चिक:-* स्वास्थ्य ठीक रहेगा। संतान का सहयोग मिलेगा। मन शान्त रहेगा। धन का लाभ होगा। समस्या का निराकरण होगा। अधिकारी वर्ग को नवीन कार्य प्राप्त होगा।
उपाय: लाल रंग की प्रतिमा स्थापित करे
ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं’ मंत्र का जाप करे व अनार फल का नैवेद्य अर्पण करें कार्य रुकावट दूर होगी।

*धनु:-* कार्य में व्यस्तता बनेगी। राजकाज में सफलता मिलेगी। सम्मान की प्राप्ति होगी। पिता का सहयोग मिलेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। घर साज सज्जा पर व्यय होगा।
उपाय: गहरे पीले रंग की भगवान विनायक की प्रतिमा स्थापित कर ॐ अंतरिक्षाय स्वाहा मत्र का जाप करे व बूंदी के लड्डू का नैवेद्य अर्पण करे  आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी।
*मकर:-*  आज भाग्य का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा। धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे सफलता मिलेगी। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय: गहरे नीले रंग की प्रतिमा स्थापित कर ॐ गण मुक्तये फट्‍ मंत्र का जाप करे व चूरमे का नैवेद्य अर्पण करें मानसिक मजबूती प्राप्त होगी।

*कुम्भ:-* अधिकारियों से असहयोग मिलेगा। निर्माण कार्य में प्रगति होगी। धन का लाभ मिलेगा। दाम्पत्य सुख में समस्या रहेगी। भाई बहनों से विवाद खत्म  होगा।
उपाय: हल्के नीले रंग की प्रतिमा को स्थापित कर ॐ गं नम: मंत्र का जाप करे व पंचमेवे का नैवेद्य अर्पण करे गृहशांति प्राप्त होगी।
*मीन:-* धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। कमियों को दूर कर अच्छा लाभ ले पाएंगे।
उपाय: पीले रंग की श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर ॐ वक्रतुंडाय नमः मंत्र का जाप कर नारियल से बनी मिठाई का नैवेद्य अर्पण करे बौद्धिक कौशलता प्राप्त होगी।

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक चन्द्र राशि ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top