शीघ्र ही होगा कमल खेड़ापति तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने गणमान्य नागरिक एवं नपा तकनीकी टीम के साथ किया निरीक्षण। नगरपालिका द्वारा जहां नगर में निर्माण और विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है, वहीं धार्मिक स्थलों को संवारने व सहेजने का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के प्राचीन खेड़ापति कमल तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है, जिसका स्थल निरीक्षण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एवं नपा के तकनीकी अधिकारियों के साथ किया।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कमल खेड़ापति तालाब एवं काला तालाब को सहेजने व संवारने का संकल्प परिषद द्वारा लिया गया है जो अब शीघ्र ही पूर्ण होगा। जहां काला तालाब के जीर्णोद्धार की दृष्टि से कांक्रीट की बाउंड्री का निर्माण किया गया है, उसी प्रकार कमल खेड़ापति तालाब जो कि नगर के नागरिकों की आस्था का केन्द्र है। इस तालाब के आसपास व पालों पर अलसुबह एवं संध्याकालीन में सैकड़ों नगरवासी टहलने आते है तथा प्राचीन खेड़ापति हनुमान जी के दर्शनार्थ भी पहुंचते है। नगरपालिका द्वारा जहां नगर में निर्माण कार्य कराए जा रहे है,

उसी तरह परिषद ने धार्मिक स्थलों को संवारने का संकल्प भी लिया है। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना योजनांतर्गत खेड़ापति कमल तालाब का उन्नयन, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की दृष्टि से पाथवे, पीचिंग, रैलिंग, घाट का रेनोवेशन, लाईटिंग कार्य इत्यादि कार्य कराए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, पार्षद रवि शर्मा, कमलेश जैन, डाॅ. सलीम खान, नईमउद्दीन, उपयंत्री अनिल धुर्वे, सुभाष सिसौदिया सहित अन्य रहवासीगण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिल सीहोर में पदस्थ थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक श्री चैनसिंह रघुवंशी को वरिष्ठता के आधार पर गृह विभाग द्वारा मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति करते हुए उप पुलिस अधीक्षक की रैंक धारण करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री चैनसिंह रघुवंशी निरीक्षक थाना प्रभारी बुधनी को मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक के पद की रैंक धारण कराई गई । इस अवसर पर श्री निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना आष्टा की शराब पी कर कार चलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही, 185mv act में ऑल्टो कार जप्त। थाना आष्टा पुलिस ने शराब के नशे में मोबाइल पर बात करते हुए कार चलाने वाले वाहन चालक आरोपी सुनील पावर निवासी खातेगांव देवास के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी नशे की हालत में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन किया ।

पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी के अधिपत्य की ऑल्टो कार को जप्त किया गया। थाना आष्टा पुलिस की नागरिकों से अपील वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करे। नाम आरोपी सुनील पावर पिता हरिसिंह पवार निवासी खातेगांव देवास। जप्त कार no MP 04 CL 5932 विशेष भूमिका: निरीक्षक गिरीश दुबे, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले एवं थाना आष्टा का स्टाफ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- थाना सिद्दीकगंज ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक नाबालिग सहित 3 बालिकाओं को किया दस्तयाब, सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन तथा थाना सिद्दीकगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजूसिंह बघेल के नेतृत्व में थाना सिद्दीकगंज पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम इंसान प्रकरणों में लापता एक नाबालिग सहित तीन

बालिकाओं को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब किया गया। दस्तयाब की गई बालिकाओं को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य में सउनि लोकेश नेवारे, सउनि मधेसिंह, सउनि अशोक दुबे, प्र.आर. अनिल जाट, प्र.आर. शैलेन्द्र राजपूत (सायबर सेल), आर. राकेश डावर, आर. सुरेन्द्र राणा, म.आर. सारिका चौहान, आर. तरुण (सायबर रोल), सै. संतोष वर्मा सहित थाना सिद्दीकगंज के समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!