वीर दुर्गादास राठौर जैसे वीरो के कारण हमारा देश सुरक्षित रहा- कैलाश परमार, जयंती जुलूस का परमार मित्र मंडल ने भव्य स्वागत किया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 387 वीं जयंती अत्यंत हर्षौल्लास के साथ मनाई गई जिसमे नगर के मुख्य मार्गो से वीर दुर्गादास की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा जुलूस के रूप में निकाली गई शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओ द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा में एक सुसज्जित रथ पर महाकाल ग्रुप छिंदवाड़ा के जीवंत राधाकृष्ण मनोहारी नृत्य करते हुए चल रहे थे मधुर संगीत बिखेरता म्यूजिकल बैंड तथा ढ़ोल नगाड़े के साथ वीर रस के गीत गाये जा रहे थे नर और नारी सुसज्जित पोशाक में कतारबद्ध होकर चल रहे थे।

वीर रस से ओतप्रोत जुलुस का स्वागत बुधवारा में कैलाश परमार मित्रमण्डल ने भव्य स्वागत किया जिसमे प्रमुख रूप से अजीत कुमार जैन, प्रदीप प्रगति, नरेंद्र गंगवाल,सुभाष नामदेव,जीतेन्द्र साहू,शुभम शर्मा, राज परमार,पल्लव प्रगति, राजेश मेवाड़ा, प्रदीप जैन सहित साथियो के साथ परमार मित्र मण्डल द्वारा जुलुस में सम्मिलित देवियो और सज्जनो का लड्डू खिलाकर, पुष्प वर्षा करके एवं साफे बांधकर स्वागत किया इस मौक़े पर राठौर समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर राठौर, उपाध्यक्ष हेमंत राठौर, कोषाध्यक्ष हेमंत हरिओम, महामंत्री जुगल किशोर राठौर, पार्षद तेज सिंह राठौर,

समाजसेवी वीरेंद्र राठौर आदि का विशेष रूप से स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन स्थानीय मानस भवन में हुआ जहां पर वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के समक्ष आरती की गई अन्य अतिथि गणों के साथ पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार का स्वागत साफा और स्वागत पट्टीका बांधकर किया साथ ही प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष परमार ने सम्बोधित करते हुए समूचे राठौर समाज को वीर दुर्गादास राठौर जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा की वीर दुर्गादास जैसे वीरों के कारण हमारा सनातन धर्म और भारत देश सुरक्षित है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीहोर स्थित डॉ. अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में युवा संगम रोजगार-स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया। विधायक श्री सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिस राठौर तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इस रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहा है। विधायक श्री राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया। रोजगार मेले में 324 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया तथा 10 कंपनियों द्वारा 225 युवाओं को प्रारंभिक चयन किया गया। रोजगार मेले में स्वरोजगार विभागों द्वारा 12 हितग्राहियों के 20 लाख रूपये राशि के प्रकरण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवेदकों का मेडिकल परीक्षण किया गया। परामर्शदाता द्वारा आवेदकों की काउंसलिंग भी की गई।

रोजगार मेले में श्री दौलत चौधरी, लीड बैंक अधिकारी श्री जयदीप भट्टाचार्य, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री अनुराग वर्मा, आईटीआई प्राचार्य श्री प्रकाश सिंह उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अपने आप में विशेष रहा यह रोजगार मेला- यह रोजगार मेला अपने आप में एक विशेष रोजगार मेला रहा। इस रोजगार मेले में सिर्फ रोजगार के अवसर ही नहीं बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास पर भी जोर दिया गया। रोजगार मेले में आईटीसी के हेड ऑफ एचआर श्री अमित शर्मा द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन आयोजित किया गया, जिसमे युवाओं को सॉफ्ट स्किल संचार क्षमता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स दिए गए। यह पहल युवाओं को केवल नौकरी के लिए बल्कि जीवन में भी सफल होने के लिए तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top