

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कान) की झाँसी से पधारी प्रसिद्ध कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर भक्त बहन गौरान्गी भारद्वाज द्वारा आज स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, आष्टा में छात्रों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होनें अपने उद्बोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ भगवत चिंतन, प्रभु भक्ति व आध्यात्मिक मार्ग पर प्रशस्त रहकर अपने जीवन को सार्थक बनाने व जीवनशैली में प्रभु के प्रति भक्ति व समर्पण भाव विकसित करने के साथ-साथ सफलता प्राप्त करने जैसे अनेक बिन्दु पर छात्रों को मार्गदर्शित किया।

उन्होंने भगवत गीता श्लोकों के माध्यम से छात्रों को मेहनत करते रहने व अपने उत्थान के लिए हमेशा सतकर्म करते रहकर कर्मयोगी बनने की बात कहीं। उन्होनें कहा कि गीता को केवल श्रद्धा से नहीं बल्कि अध्यात्मिक विज्ञान के रूप में समझना चाहिए। उनके अनुसार वर्तमान समय में भौतिक और आध्यात्मिक शिक्षा दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। उनके साथ उनकी बहन विशाखा व पिता श्री भारद्वाज प्रभु ने भी बच्चों को अच्छे विचारों व आदतो को अपनाने की शिक्षा प्रदान की। इस अवसर पर आष्टा इस्कान शाखा के प्रमुख संदीप सोनी (अलंकार) द्वारा भी सम्बंधित विषयों पर अपने विचार व विस्तृत जानकारी साझा की गई।

विद्यार्थियों ने भी अनेकों प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को पूर्ण किया। कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय अतिथि देवों की परम्परा के अनुरूप स्टॉफ द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पहार द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया। संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने विद्यार्थियों में सकारात्मकता, सजगता एवं उत्सुकता बनाये रखने हेतु अपने उद्बोधन में श्रीमद् भगवत गीता के महत्व को बताते हुए उपस्थित सभी वक्ताओं को सफल व सार्थक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस आयोजन में अनेक विद्यार्थियों सहित समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहें। अंत में आभार वरिष्ठ शिक्षक गणेश दुबे द्वारा प्रकट किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्वामी अवधेशानंद गिरी के स्थानीय परमशिष्य, महंत एवं शिक्षाविद, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रेमनारायण जी गोस्वामी जी विगत दिनों ब्रम्हलीन हुए, उनके दुःखद निधन पर स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल, सेमनरी रोड़, आष्टा में एक शोक सभा अयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। उपस्थित सभी जनों ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर

उनकी पुण्यआत्मा को शांति प्रदान कर परमपिता परमेश्वर से उनके श्रीचरणों में वास प्रदान करने के साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने उनके सरल, सहज ,समर्पित व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए धर्म व समाज के अनुकरणीय योगदान से अवगत कराते हुए उनके निधन को स्वयं हेतु अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, छात्र/छात्रा सहित अन्यजन उपस्थित रहे।

updatenews247.धंनजय जाट आष्टा 7746898041- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश सहित संपूर्ण प्रदेश में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में नगरपालिका के नेतृत्व में प्रातः 9 बजे सीएम राइज स्कूल से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी है। नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने सभी नगरवासियों, स्कूली विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों के प्रमुख, समाजसेवियों,

जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित एवं समर्पित रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर तिरंगा रैली को सफल बनाएं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोदकुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरंगा रैली प्रातः 9 बजे शासकीय सीएम राइज स्कूल से प्रारंभ होगी जो नया बसस्टैंड, सिविल अस्पताल रोड़, बुधवारा, श्रीराम मंदिर होते हुए शास्त्री कॉलोनी मुख्य मार्ग से कन्नौद रोड़ होते हुए पुनः सीएम राइज स्कूल पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा।


