प्रभु प्रेमी संघ के संरक्षक स्व. प्रेम नारायण गोस्वामी जी को प्रस्तुत की विनम्र श्रद्धांजलि

updatenews.247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी के स्थानीय परम शिष्य, महंत एवं शिक्षाविद् प्रेम नारायण गोस्वामी का लगभग अस्सी वर्ष की आयु में निधन हो गया उनकी शव यात्रा में भारी संख्या में शहरी और ग्रामीण जन सम्मिलित रहे, महंत होने से उन्हें उन्हीं के समीपस्थ ग्राम भीमपुरा स्थित कृषि फार्म में पूर्ण विधिविधान से समाधी दी गई,उनके सुपुत्र अरविंद गोस्वामी और आनंद गोस्वामी ने समाधि देने की क्रिया के उपरांत पूजा अर्चना की!

उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है , प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार महासचिव प्रदीप प्रगति प्रभु प्रेमी संघ के संरक्षक गण मोहन सिंह अजनोदिया जीवन सिंह शोभाखेड़ी अजीत कुमार जैन के साथ ही पूर्व पार्षद गण शैलेश राठौर नरेंद्र कुशवाह समाज सेवी अर्जुन सिंह अजय,जितेंद्र साहू,सीताराम यादव, रवि कुशवाह, गोपाल कुशवाह ने स्व. गोस्वामी जी को विनम्र श्रद्धांजलि प्रस्तुत की है

updatenews.247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आगामी 07 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जायेगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए

मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी। उन्होंने कहा कि बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात है। त्यौहारों का राजा रक्षाबंधन है, इस त्यौहार में बहने अपने भाइयों के लिए सब कुछ निछावर कर देती है। प्यार, सम्मान, दुलार और दूसरे परिवार में जाकर उनका सम्मान भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि हम सभी बहनों को इस बात का भी ध्यान रखना है।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- दिनांक 03 अगस्त 2025 को थाना जावर क्षेत्र अंतर्गत दो बसों की दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में चौहान बस को पीछे से टक्कर लगने के कारण बस पलट गई थी, जिससे डिक्की जाम हो गई थी। क्रेन की सहायता से बस को सीधा कर डिक्की खोली गई। इसी दौरान तीन युवक डिक्की से सामान निकालकर एक ईयोन कार में रख रहे थे। पुलिस को युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिस पर तत्काल कार की तलाशी ली गई। वाहन में चार युवक सवार थे और 7 बैग रखे गए थे।

बैगों की तलाशी लेने पर उनमें टेप से पैक किए हुए कुल 9 पैकेट गांजा (वजन लगभग 16 किलो) बरामद किया जाकर अपराध क्रमांक 284/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी*:1. पियुष पिता बीरू कुचबंदिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर2. चंदन पिता सुनील कुचबंदिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर3. कुनाल पिता राजेश कुचबंदिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी – चांदवड़, थाना मंडी, जिला सीहोर 4. एक नाबालिग लड़का (नाम गोपनीय)

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया गया है और इंदौर से बस में सवार होकर इसे सीहोर क्षेत्र पहुंचाया जाना था।उपलब्ध मादक पदार्थ एवं वाहन का विवरण: बरामद गांजा: 16 किलो (लगभग) कीमती करीबन 352000/-रुपए वाहन: हुंडई ईयोन कार क्रमांक MP 37 C 4681 कीमती करीबन 300000/- रुपए कुल मशरूका : कीमती करीबन 652000/- रुपए
थाना जावर पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है एवं अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

आरोपियों को दिनांक 04 अगस्त 2025 को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हेतु निवेदन किया जाएगा।सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक बाबूलाल मालवीय, प्र आर 668 सुनिल वर्मा, प्र आर 619 जस्सूलाल,प्र आर 238 सीताराम, आर 55 अनिल, आर 454 बलराम, आर 215 सुरेन्द्र, आर 219 अमित, आर 555 देवेंद्र, आर 142 अरुण शर्मा, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, म. आर 874 हीरामणी, सैनिक 461 लाखन सिंह, सैनिक 226 बनेसिंह, सैनिक 168 राहुल, सैनिक 330 जगदीश की सराहनीय भूमिका रही

updatenews.247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- वर्षाकाल के दृष्टिगत सर्पदंश की घटनाओं के नियंत्रण एवं बेहतर प्रबंधन के लिए जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को को एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ सुधीर डेहरिया ने बताया कि सर्पदंश की घटनाओं से होने वाली हानि के रोकने के लिए जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी संस्था में एंटी वेनम का आवश्यकतानुसार 03 माह का स्टॉक उपलब्ध रखें। ताकि सर्पदंश के बाद जल्द से जल्द मरीज को एंटी वेनम दिया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों से यह अपील की गई है कि यदि सर्पदंश की घटना होती है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जल्द से जल्द एंटी वेनम लें, ताकि जानमाल के खतरे को रोका जा सके। इसके साथ ही सर्पदंश होने पर मरीज को झाड़-फूंक या देसी इलाज की बजाय तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाये, क्योंकि पहला एक घंटा गोल्डन आवर होता है, जिसमें मरीज की जान बचाने की संभावना अधिक से अधिक होती है। उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु में सांपों के प्राकृतिक आवासों में जलभराव हो जाने से वे मानव बस्तियों की ओर आ जाते हैं, जिससे सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों, खेतों, नदी किनारे एवं बस्तियों की परिधियों में यह खतरा अधिक होता है। सर्पदंश से बचाव के उपाय- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्पदंश से बचाव के लिए उपाय बताए गए हैं। सर्पदंश से बचाव के लिए खेत और जंगल में काम करते समय मोटे जूते और दस्ताने अवश्य पहनें। घरों के आस-पास सफाई रखें और घास तथा झाड़ियों से साफ सफाई रखें ताकि विषैले जीव न छुप सके। पशुपालकों पशुशालाओं में सुरक्षा के इंतजाम करें और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। सांपो के छिपने की संभावित जगह जैसे पेड़, गढ्‌ढे आदि से सतर्क रहें। रात्रि में सोते समय बिस्तर को जमीन से ऊंचा रखें। रात्रि में बाहर जाते समय टॉर्च का उपयोग करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top