अगर बहु सीता जैसी चाहिये तो पुत्र को भी राम जैसा बनाना होगा- विदुषी सुश्री अंजली आर्या

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने श्रवण किये प्रवचन,दीदी का किया सम्मान। स्थानीय मानस भवन आष्टा में विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्या के श्रीमुख से 6 दिवसीय संगीतमय वैदिक सत्संग के माध्यम से चल रही कथा का श्रवण करने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर रात्रि में कथा में पहुचे एवं कथा श्रवण की । उक्त आयोजन मानस भवन समिति, शीतला माता समिति एवं आर्य समाज द्वारा किया गया है । कथा के माध्यम से सुश्री अंजली आर्या ने
कहा कि आज देवी-देवताओं के स्वांग,

रूप बनाकर उनका मजाक ओर मनोरंजन का साधन बना दिया। शिव की भेषभुषा में किसी को भी सजाकर नचवाना यह अच्छी बात नही है। हमारा सनातन धर्म इस संसार को सकारत्मक संदेश देने का बडा माध्यम है। अब समय आ गया है संत महात्माओं को आश्रम छोडकर हिन्दुत्व के कार्य में जुटना होगा । यदि ऐसा हुआ तो भारत को पुनः विश्व गुरू बनने से कोई नही रोक सकता। एक मंदिर अपने मन में बनाओ जिसमें राम, कृष्ण ओर हनुमान का चरित्र बसता हो। हम यदि बहु सीता जैसी चाहते है तो पुत्र को राम बनाना आवश्यक है ।

ओर यह तभी हो सकता है जब आप स्वंय दशरथ ओर कोशल्या बने,अपने घर को अयोध्या जैसा बनाये ।
कथा श्रवण करने पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के सभी नागरिको की ओर से दीदी सुश्री अंजली आर्या जी का स्वागत सम्मान किया और आशीर्वाद लिया एवं दीदी को आश्वस्त किया कि आपकी जो भावना है,जो आपके निर्देश ओर आदेश है वे सब पूरा करने के प्रयास करूंगा । इस अवसर पर विधायक के साथ उपस्तिथ नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती, विशाल चौरसिया,धनरुपमल जैन,मोहित सोनी आदि ने भी दीदी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज देश सुरक्षित हाथों में है,वही देश मे हिंदुत्व मजबूत हुआ है- सुश्री अंजली आर्या, विधायक कार्यालय आगमन पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में अंजली आर्या का किया स्वागत सम्मान। जब से देश की कमान श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों में देश की जनता ने सौपी है तब से लग रहा है की भारत देश अब सुरक्षित हाथों में है,2014 के बाद से देश मे हिंदुत्व काफी मजबूत हुआ है,फिर भी आज जो किस्से ओर घटनाएं सामने आ रही है,जो घटनाएं बेटियों के साथ हो रही है उसको लेकर सभी माता पिताओं को जागने,सतर्क होने,सावधान रहने की आवश्यकता है,

उक्त उदगार सुश्री अंजली जी आर्या ने विधायक कार्यालय में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ,जनप्रतिनिधियों, मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहे । सुश्री अंजली जी आर्या ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को आशीर्वाद देते हुए कहा की आपके विधायक सनातन के प्रति जो श्रद्धा रखते है,उनके बारे में जितना सुना,जनता ने बताया की आपने विधायक बनने के बाद आपने जिस प्रकार क्षेत्र के देवस्थानों,पुराने मंदिरों एवं धर्म के कार्य मे लगे सेवको की जिस तरह तन,मन,धन से सहयोग कर चिंता की,कर रहे है,ओर उम्मीद है आगे भी करेंगे निश्चित ये सब सुन कर,सीतलामाता मन्दिर का जीर्णोद्धार देख कर गर्व महसूस हुआ ।

आप राजनीतिक क्षेत्र में उन्नति करे, ओर बड़े पदों तक पहुचे यही शुभकामनाएं हमारी है । आज प्रातः विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के निमंत्रण,निवेदन पर विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्या का विधायक कार्यालय पर आगमन हुआ । विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्या का विधायक कार्यालय आगमन पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में उपस्तिथ कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्य की भव्य अगवानी की । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के छोटे से निवेदन पर विधायक कार्यालय पहुंची विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्या जी का आष्टा विधानसभा क्षेत्र के

नागरिकों की ओर से विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा सुश्री अंजली आर्या जी का भगवा शाल ओडा कर उनका स्वागत और सम्मान कर उनेह स्मृति चिन्ह भेंट किया । वैदिक सत्संग के आयोजक सदस्य मनोज सोनी काका का भी विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्वागत सम्मान किया ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, महामंत्री धनरूपमल जैन,मोहित सोनी, हरेंद्र ठाकुर,पार्षद श्रीमति तारा कटारिया,पीएसओ सचिन सिकरवार,महिला मंडल की प्रमुख श्रीमति विजयलक्ष्मी उपाध्याय,श्रीमति स्मिता मूंदड़ा,श्रीमति दुर्गा तिवारी,

श्रीमति उषा तिवारी,
विधायक कार्यालय के स्टॉफ के सदस्य अजय गौतम,राजेश श्रीवास्तव,शुभम सोनी,धर्मेन्द्र परिहार,विकाससिंह,
सहित महिला मंडल की सदस्याएं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, सरपंच,जन प्रतिनिधि गण आदि ने भी सुश्री अंजली जी आर्या का स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया ।
स्मरण रहे आष्टा नगर के मानस भवन में चल रही संगीतमय वैदिक सत्संग कार्यक्रम में विद्वान विदुषी सुश्री अंजली आर्या के श्री मुख से प्रतिदिन रात्रि में प्रवचन एवं प्रातः यज्ञ के कार्यक्रम चल रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top