

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- रक्षाबंधन के बाद भादौ माह की प्रथमा को मनाए जाने वाले सांस्कृतिक पर्व भुजरिया को भव्यता से मनाने के लिए कुशवाह समाज ने तैयारियां शुरू कर दी है । इस सम्बंध में नवीन भुजरिया समिति का गठन करके निखिल नरेंद्र कुशवाह को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । भुजरिया आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ाने का त्योहार है इस पर्व में समाज के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिये युवाओं को ही पद भार सौंपने का निर्णय दर्जीपुरा की कुशवाह समाज पंचायत ने लिया है ।

समाजजन ने आज इस सम्बंध में शास्त्री कालोनी स्थित कुशवाह समाज धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया । बैठक में सर्व सम्मति से निखिल नरेंद्र कुशवाह को अध्यक्ष बनाने की घोषणा के साथ ही नव नियुक्त अध्यक्ष को युवा वर्ग तथा अनुभवी वरिष्ठजन को शामिल कर पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है। दर्जीपुरा कुशवाह समाज पंचायत के पटेल दल किशोर कुशवाह की अध्यक्षता तथा जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि भुजरिया चल समारोह में स्त्री पुरूष निर्धारित ड्रेस कोड में शामिल होंगे । चल समारोह संचालन समिति का गठन भी पृथक से किया जाना तय किया गया ।

बैठक में अध्यक्ष शुभम निखिल उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा सह सचिव लल्ला कुशवाहा के साथ ही पटेल अमरचंद कुशवाहा , मना बाबू कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, रवि कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, ऋषि कुशवाहा, शुभम कुशवाह, राज कुशवाहा, हिमांशु कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, कीर्तन कुशवाहा, मोहित कुशवाह, सुमित कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, पीयूष कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, शुभ कुशवाह , बालमुकुंद कुशवाहा, कमल कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, आकाश कुशवाहा,आदि उपस्थित रहे

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7776898041- शहर के सीवन नदी के तट से लेकर कुबेरेश्वरधाम तक पावन सावन माह में बोल बम -बोल बम, बम भोले की, नम: शिवाय जैसे नारों से गूंज उठी। ऐसे में शिवभक्त कांवड़ियों पर क्षेत्र वासी पुष्प वर्षा कर रहे है। वहीं शहर के अनेक स्थानों पर सेवा पंडाल भी लगाए गए है। जहां पर कांवड यात्रियों को प्रतिदिन नाश्ते, चाय और पेयजल का वितरण किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर कांवड यात्रा में आए श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

ये हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा। शुक्रवार को वहीं डीएम और एसपी समेत अन्य अफसरों ने कावड़ियों का हालचाल भी जाना। आगामी छह अगस्त को निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की जाएगी कांवड़ियों की राह में फूल बिछेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से दो दर्जन से अधिक डीजे शामिल किए गए है। इसमें मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बाबा डीजे सीहोर के अलावा झारखंड से सार्जन डीजे, उत्तरप्रदेश के रावण डीजे, एमजे साउंड मेरठ, दिल्ली से कसाना डीजे, छत्तीसगढ़ पावर जोन, देव आडिया, महाराष्ट्र के प्रशांत डीजे,

गुजरात के त्रिनेत्र डीजे, श्याम बैंड इंदौर, धुमाल भिलाई आदि को विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला टीम के द्वारा बुक किया गया है। पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाले डीजे लाखों युवाओं की पसंद है, जिसके कारण पूरे देश के कांवड यात्री यहां पर आने वाले है, जिससे भव्य कांवड यात्रा महाकुंभ में तब्दील हो जाएगी। लाखों श्रद्धालुओं के भोजन प्रसादी के लिए देश की सबसे बड़ी भोजनशाला से प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
आस्था का महाकुंभ बनेगी, भारत की सबसे बड़ी कांवड यात्रा

विठलेश सेवा समिति के मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि इस कलियुग में शिव युग की वापसी हो गई है। शहर की जीवनदायनी सीवन नदी से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दिन-रात कांवड लेकर पंडित श्री मिश्रा के आह्वान पर कांवड लेकर श्रद्धालु शहर से कुबेरेश्वरधाम की ओर जा रहे है। पिछले 20-25 दिनों में अब तक करीब 10 लाख से अधिक कांवडियों ने धाम पर पहुंचकर भगवान भोले की पूजन-अर्चना के साथ अभिषेक किया है। सावन का पावन माह भक्ति का सैलाब लगा हुआ है।हर रोज बड़ी संख्या में कावड़ लेकर महिला पुरुष आदि कावड़ यात्री हर रोज बड़ी संख्या में कावड़ लेकर महिला-पुरुष आदि कावड़ यात्री आ रहे है।

पूरी आस्था और उत्साह के साथ यहां पर भगवान का जलाभिषेक का क्रम जारी है। 6 अगस्त को सुबह नौ बजे निकाली जाने वाली ऐतिहासिक कांवड यात्रा में एक बार फिर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के सौ से अधिक ढोल-बाजे, भगवान शंकर के डमरू और डीजे आदि के साथ पूरे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को भगवा रंग से सराबोर कर दिया जाएगा। आयोजन को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं शामिल रहेंगे। इस मौके पर डीजे, ढोल-ताशे और भोलेनाथ की झाकियों के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों युद्ध स्तर पर की जा रही है।



