कमल बांकड़े के सेवानिवृत्ति पर नपा सभाकक्ष में हुआ विदाई समारोह आयोजित

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शासकीय सेवा में रहते हुए अपने परिवार को ज्यादा समय नहीं दे पता है, किंतु अब उसके पास समय ही समय है अब यह पूरा समय अपने परिवार के साथ खूब खुशी-खुशी व्यतीत करें। सेवानिवृति के बाद सबसे पहले उसे अपने आपको बूढ़ा नहीं मानना चाहिए। घर और बाहर के बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें व्यक्ति सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारियों के दायित्वों के कारण पूरे नहीं कर पाता है। इस आशय के विचार नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित वर्षो से अपनी नगरपालिका में सेवाएं दे रहे कमल बांकड़े के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। ज्ञात रहे कि कमल बांकड़े वर्षो से नपा में कुशल कर्मचारी के रूप में कार्य करते रहे है, उन्होंने जहां बिजली विभाग में कार्य किया, वहीं वर्तमान में जलशाखा के कार्यो को करते हुए सेवानिवृत्त हुए। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद डॉ. सलीम खान, सुभाष नामदेव, अतीक कुरैशी द्वारा सेवा निवृत्त कर्मचारी कमल बांकड़े का शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने इस मौके पर कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए जिन लोगो से मिलना-जुलना नहीं हो पाता था। उनके घर जाइए और उन्हे भी अपने घर बुलाइए, दिन भर खूब मस्ती करिए। अपने शासकीय सेवा में रहते अनुभवों को किसी सामाजिक संस्था से जुड़कर सामाजिक कार्य करें। सेवानिवृत्ति प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण घटना है जो कई तरह से खास हो सकता है। इस अवसर पर सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री पी.के. साहू, लेखा अधिकारी यश कौशल, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन खां, महेन्द्र पोसवाल, पार्वती शर्मा, जगदीश वर्मा, अरूणा सोनी, रमेश यादव, लखन वर्मा, कृष्णमोहन जोशी सहित नपा के अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

थाना भैरूंदा द्वारा धोखाधडी एवं गबन करने वाले एक साल से फरार 03 आरोपीगणो को किया गिरफ्तार, आरोपीगण द्वारा समूह लोन लेने वाले करीबन 52 लोगों के साथ की थी धोखाधडी, लोन प्रिक्लोज़ करने के नाम पर 52 लोगों से करीबन 11 लाख लोन रकम लेकर फाइनेंस कंपनी में नहीं की थी जमा, लोन धारकों द्वारा रिसिप्ट मांगने पर देते थे फर्जी रिपेमेंट स्लिप, आरोपीगण से मोबाइल फोन, फर्जी रिपेमेंट स्लिप एवं अन्य दस्तावेज जप्त

सीहोर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार घटनाक्रम- दिनांक 04.05.2024 को आवेदिका सीमा पंवार पति रुपसिंह पंवार उम्र 28 साल निवासी कृष्ण नगर कालोनी बजरंग कुटी भैरुंदा का एक शिकायत आवेदन पत्र विषय SVCL फाईनेंस कंपनी का मैनेजर दुर्गेश मेहरा तथा फिल्ड अधिकारी प्रवीण ठाकुर, राजकुमार द्वारा ऋण के रुपये गबन करने के संबंध मे जांच हेतु प्राप्त हुआ। दौरान जांच आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 420,409,34 ipc का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आवेदिका श्रीमति सीमा पंवार तथा SVCL कंपनी के महिला समूह सदस्य ऋण धारक

श्रीमति उर्मिला पंवार व अन्य के एवं SVCL फाईनेंस कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक निर्मल नागर के कथन लेख किये गए एवं SVCL फाईनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से SVCL फाईनेंस कंपनी मे कार्यरत शाखा प्रबंधक दुर्गेश मेहरा व फिल्ड आफिसर प्रवीण सिंह, राजकुमार के संबंध मे जानकारी व SVCL फाईनेंस कंपनी का मेमो, भारत सरकार द्वारा रजि. प्रमाण पत्र, आरबीआई से रजि. प्रमाण पत्र, महिला समूह सदस्यो के गबन राशि का विवरण व एक्सएल सीट जरिये पत्र प्राप्त किया। दौरान आवेदन पत्र जांच पर पाया कि SVCL फाईनेंस

कंपनी कार्यालय भैरुंदा मे पदस्थ शाखा प्रबंधक दुर्गेश मेहरा तथा फिल्ड आफिसर प्रवीण सिंह, राजकुमार ने मिलकर कंपनी के लगभग 52 ऋण धारको को पहले ऋण की कुछ किस्त जमा बाद ऋण की शेष किस्ते एक मुस्त कंपनी मे जमा करने का बताकर दूसरा ऋण अधिक रुपयो का मंजूर करा देने का झुठा लालच देकर ऋण धारको से पहले ऋण के शेष रुपये एकमुस्त प्राप्त कर SVCL फाईनेंस कंपनी मे जमा न करते हुए ऋणधारको से प्राप्त

लगभग 11 लाख रुपये शाखा प्रबंधक दुर्गेश मेहरा, फिल्ड आफिसर प्रवीण सिंह, राजकुमार रुपये लेकर कंपनी से नौकरी छोडकर भाग गए। की गई कार्यवाही- मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा एक साल फरार आरोपी प्रवीण ठाकुर,

राजकुमार ठाकुर एवं दुर्गेश मेहरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा पेश किया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया एवं प्रकरण के मुख्य आरोपी दुर्गेश कुमार मेहरा का पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही हैं। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रआर 193 लोकेश रघुवंशी, प्रआर 176 दिनेश जाट, प्रआर 163 महेन्द्र सिंह, आर 547 आनंद गुर्जर, प्रआर 449 सत्येन्द्र जाट, आर 795 रविन्द्र, आर 620 नीलेश, आर प्रकाश नर्रे, आर मुकेश की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top