कर्मचारियों को नियमितीकरण योजना का लाभ प्रदान करने मंत्री विजयवर्गीय को सौंपा ज्ञापन

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- गत दिनों आष्टा नगर में पार्वती पुल अटल सेतु के लोकार्पण सहित अन्य विकास कार्यो के भूमिपूजन करने पधारे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी को नगरीय निकायों वर्षो से लंबित नियमितीकरण की मांग को लेकर नगरपालिका आष्टा के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अध्यक्ष आशीष बैरागी द्वारा अपने कर्मचारी साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचकर

मंत्री श्री विजयवर्गीय को मांग पत्र सौंपा और जानकारी दी है कि निकायों में 10 से 15 वर्षो से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पूरी लगन से कार्य कर रहे है, किंतु आज तक उन्हें नियमित नही किया गया है। वहीं शासन की कोई भी जनकल्याणकारी योजनाएं हो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी ही उसे सार्थक करते है। शासन स्तर से कई बार विभिन्न पत्रों के माध्यम से कर्मचारियों की जानकारी चाही गई, किंतु कोई ठोस पहल अभी तक नही हुई है। ज्ञापन में उल्लेख है कि वर्षो से लंबित आदेश का पालन शीघ्र कर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।

*मेंष:-* आज मांगलिक कार्यो में समय व धन लगेगा।राज्यपक्ष,व्यापारिक पक्ष से लाभ मिलेगा।गृह सुख होगा।
उपाय:-पान का बीड़ा देवी मंदिर में अर्पण करें
*वृष:-* आज अधूरे कार्य पूर्ण होने का योग है।बुद्धि विद्या का विकास होगा।राजनैतिक लाभ मिलेगा।सत्संग सानिध्य होगा।
उपाय:-अखंड अक्षत श्री विष्णु को अर्पण करें

*मिथुन:-* आज आर्थिक नुकसान हो सकता अधिक मानसिक चिंताए रह सकती है।धन संबंधी विवाद हो सकते है।मातृ पीड़ा हो सकती है।
उपाय:-हल्दी का तिलक लगाए
*कर्क:-* आज भाग्य प्रबल होगा मन मे सोचे कार्य होंगे।लाभ के साधनों में वृद्धि होगी।सेवारत कर्मचारी वर्ग पदोउन्नति प्राप्त करेंगे।
उपाय:-श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करें

*सिंह:-* आज सुख समाचार मिलेगा।न्यायालय लाभ मिलेगा।शिक्षाक्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी।धन आगमन होगा।भवन निर्माण होगा।
उपाय:-माखन मिश्री शिवजी को अर्पण करें
*कन्या:-* आज पारिवारिक आय में वृद्धि होगी।नौकरीं पेशा बालो को उन्नति योग है।सुविधाओं में वृद्धि होगी।भ्रातृ लाभ होगा।
उपाय:- नीला पुष्प शनि मंदिर में अर्पण करें

*तुला:-* आज पारिवारिक लोगों से सतर्कता रखे नही तो धनहानि बन सकती है।धार्मिक कार्यो के प्रति अविश्वास रहेगा।क्रोध से बचे 
उपाय:-अखंड श्रीफल नदी में प्रवाहित करें
*वृश्चिक-* आज न्यायिक कार्यपूर्ण होंगे।यश प्राप्ति होगी।कुटुम्ब में प्रसन्नता रहेगी।यात्रा प्रवास हो सकता है।भूमि लाभ के योग है।
उपाय:-पांच बत्तियों के दीपक से भगवान शिव की आरती करें

*धनु:-* आज व्यापारिक तरक्की,शिक्षाक्षेत्र में विशेष सफलता रहेगी।कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी।जायदाद वृद्धि हो सकती है।
उपाय:-बेल वृक्ष की पूजा करें
*मकर:-* आज लाभ की स्तिथि मजबूत होगी।कानूनी विवाद समस्या हल हो सकती है।धार्मिक रुचि बढ़ेगी।व्यापार सम रहेगा।
उपाय:-पीपल के पांच पत्तों का तोरण बनाकर घर के मुख्य द्वार पर लगाएं

*कुम्भ:-* आज कार्यो के प्रति अरुचि हो सकती है।निम्न लोगो के साथ पड़कर कुसंग से हानि बनेगी।राजदंड का भय बनता दिख रहा है।
उपाय:-हरी सब्जी मंदिर में दें
*मीन:-* आज शिक्षा से आपका भाग्य उदय होगा।लम्बी यात्रा से लाभ बनेगा।सम्मान मिल सकता है।धर्म के प्रति लगाव अधिक रहेगा।मनोरंजन रहेगा।
उपाय:-पीपल के वृक्ष की तीन परिक्रमा करें

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला*

*सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top