
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के प्रति भक्ति और श्रद्धा का उत्सवी माहौल है । मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है । शिवालयों में ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं। पार्वती तट स्थित प्राचीन शिवालय में सावन के दूसरे सोमवार को प्रातःकाल से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । पांडव कालीन इस शिवालय में भक्तों की सुविधा के लिए मन्दिर विस्तार और निर्माण कार्य भी साथ साथ चल रहा है । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार साथियों के साथ भगवान के दर्शन और अभिषेक के लिए प्राचीन शिवालय पहुंचे। मन्दिर के महंत हेमंत गिरी ने पूजन कार्य संपादित करा कर पूर्व नपाध्यक्ष को निर्माण कार्य का अवलोकन कराया।

पिछली परिषद में उनके कार्यकाल के दौरान मन्दिर के समीप हुए शंकर घाट निर्माण और कांक्रीट रोड के निर्माण की उपयोगी महत्ता का अनुमोदन करते हुए महंत हेमंत गिरी ने पार्वतेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की दर्शन व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी । पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवम साथियों ने मन्दिर के विशाल स्वरूप में हो रहे सौन्दर्यी करण में महंत हेमंत गिरी के निर्देशन , मन्दिर समिति के प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं और दानदाताओं के सहयोग की प्रशंसा करते हुए सभी भक्तों को श्रावण सोमवार की बधाई दी । विधि पूर्वक की गई पूजन अभिषेक तथा निर्माण वार्ता के दौरान भगवताचार्य कुमेरसिंह मिट्ठुपुरा , शिवभक्त कन्हैयालाल परमार , नरेंद्र सिंह भाटी , पटेल बद्रीप्रसाद निपानिया,विनोद धनगर, ब्रह्माकुमारी दीदी ,दिलीप भोजवानी , रमेश पिपलोदिया, समाजसेवी दिनेश सोनी,राहुल राय, देवेंद्र परमार आदि उपस्थित थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विधायक की जनसुनवाई में पहुचे दरखेड़ा शिव मंदिर के भक्त जनसुनवाई में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से की मांग,मंदिर की भूमि का सीमांकन कर करवाये। बड़ी संख्या में जनसुनवाई में आये नागरिको की विधायक ने सुनी समस्याएं, जनसुनवाई में आये 55 आवेदन। आष्टा जनपद पंचायत के ग्राम दरखेड़ा में स्तिथ शिव मंदिर समिति के सदस्य आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा प्रति बुधवार को आम जन की समस्याओं को

सुनने आयोजित जन सुनवाई में पहुचे एवं विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम दरखेड़ा में शिव मंदिर है,इस मंदिर के अधिपत्य की करीब एक एकड़ जमीन है। मन्दिर की उक्त जमीन का सीमांकन नही किया जा रहा है,उसका सीमांकन कराया जाये। आज जनसुनवाई में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे । आज जनसुनवाई में करीब 55 आवेदन ग्रामीणों की ओर से दिये गये है । स्मरण रहे प्रत्येक बुधवार को आष्टा विधायक अपने कार्यालय मे

सुबाह 10 बजे से जनता की समस्याओं को सुनने,उनेह हल करवाने के लिये जनसुनवाई करते है । आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जो की हर बुधवार को अपने कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत उपस्तिथ रहते है । आज भी बड़ी संख्या में क्षेत्र से नागरिक जनसुनवाई में पहुचे एवं अपनी अपनी पीड़ा से विधायक को अवगत कराया एवं आवेदन दिये।

जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक ने जनसुनवाई में पहुचे मीडिया के साथियों से चर्चा में कहा की जनसुनवाई में जो भी आवेदन चाहे वे किसी मांग के हो या समस्या के निराकरण के हो उसकी हम साप्ताहिक समीक्षा करते है,जिन विभागों को आये आवेदन भेजे जाते है,उनसे भी कार्यवाही की जानकारी ली जाती है

तथा जब विभागीय समीक्षा बैठक होती है उसमें भी भेजे गये आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली जाती है । कई ग्राम सड़को से अछूते है इसको लेकर विधायक ने कहा की जो ग्राम सड़को से छूटे है वे सभी ग्राम सड़को से जुड़ेंगे । कई के प्रस्ताव जा चुके है,शेष के प्रस्ताव जो नये प्राप्त हुए है उनेह भी भेजे जा रहे है । आज जनसुनवाई में कई विभागों के जैसे आवेदन प्राप्त हुए उन्हें निराकरण हेतु भेजे गये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा।

विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में ग्राम दरखेड़ा में मंदिर की जमीन का सीमांकन कराने,ग्राम पंचायत मालीपुरा में सड़क निर्माण कराने, बीपीएल कार्ड का लाभ दिलाने, संबल योजना का लाभ दिलाने, शस्त्र लाइसेंस बनवाने,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, स्वास्थ्य उपचार हेतु सहायता दिलाने,मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत कराने,ट्रांसफॉर्मर का स्थान परिवर्तन कराने,

टीन शेड निर्माण की मांग,मांगलिक भवन निर्माण कराने,
पापनाश नदी पर घाट निर्माण कराने की मांग आदि आवेदन प्राप्त हुए । सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

