

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने आगामी नगर विकास की कार्ययोजना से मंत्री विजयवर्गीय को कराया अवगत। अंचल के प्रख्यात सिद्धसंत धाम सरकार के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्री एवं भाजपा के श्रेष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय खुटालिया धाम पहुंचे, जहां उन्होंने धाम सरकार का आत्मीय अभिनंदन करते हुए

जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी एवं पर्यावरण की प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया। इसके पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में मंत्री श्री विजयवर्गीय का महाराणाप्रताप चौराहा पर पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने नगरविकास की आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी मंत्री श्री विजयवर्गीय को दी। अल्प समय के लिए आष्टा नगर में प्रवास कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री विजयवर्गीय उनके कट्टर समर्थक नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां के निज निवास पर

उनकी बहन के स्वर्गवास होने पर पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से भेंटकर सांत्वना दी। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनिलयर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भूरू खां, महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु जैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षद तारा कटारिया, सैय्यद परवेज अली, उमेश शर्मा, धनरूपमल जैन, मनोहर भोजवानी, सुभाष नामदेव, राजेश बनवट, अरशद अली, आरिस अली सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए सनातन धर्म के सभी समुदायों में परस्पर एकता सुदृढ करने के लिए गठित सकल हिन्दू समाज समिति का कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह को मनोनीत करने से नगर में हर्ष व्याप्त है । आज दरजीपुरा कुशवाह पंचायत ने नरेंद्र कुशवाह की इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए पुष्पमाला एवम साफा पहनाकर सम्मान किया ।

कुशवाह पंचायत के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त सकल हिन्दू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि नगर की सनातन संस्कृति और धार्मिक गतिविधियों में कुशवाह समाज का उल्लेखनीय योगदान रहता है । हमारे समाज को शिक्षा और व्यवसाय के क्षेत्र में भी आगे होकर सकल हिन्दू समाज की सेवा में आगे बढ़ना होगा ।इस अवसर पर दरजीपुरा कुशवाह पंचायत के पटेल दलकिशोर कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा, गोबु कुशवाहा,अमरचंद कुशवाहा,

ताराचंद कुशवाह,खुशीलाल कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, बालमुकुंद कुशवाहा, अनिलकुशवाहा, राज कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, दीपचंद कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, राहुल कुशवाह, रघुनाथ कुशवाह, आकाश कुशवाहा, ऋषि कुशवाह, हीरा कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा, सुशील कुशवाहा,पारस कुशवाहा, मना बाबू कुशवाहा, मनोजकुशवाहा, शुभम कुशवाहा, सुनील परमार, सचिन परमार, विनोदकुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, कमल कुशवाहा, बाबूलाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पावन श्रावण मास में स्वर्णकार समाज के धर्मनिष्ठ साडलीवाल परिवार ने बड़ा बाजार में पांच दिवसीय शिव कथा ,पार्थेश्वर शिवलिंग निर्माण एवम अभिषेक का अभिनव आयोजन किया । मंगलवार को कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । पंडित अशोक शर्मा शास्त्री और उनके साथ विप्रगण ने इस आयोजन को यजमान परिवार के साथ सार्थकता प्रदान की ।

व्यास पीठ से पंडित अशोक शर्मा ने संगीत मय शिव कथा प्रस्तुत की । कथा में बारह ज्योतिर्लिंगों का विस्तृत विवरण बता कर उनका धार्मिक महत्व सरल भाषा में श्रोता गणों के समक्ष प्रस्तुत किया । प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कथावाचक पंडित अशोक शर्मा का स्वागत कर शिव पुराण की पूजा अर्चना की आयोजक समाज सेवी दिनेश सोनी ने पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार का पगड़ी पट्टिका तथा शिव दरबार का चित्र प्रदान कर बहुमान किया । इस अवसर पर श्री परमार ने कहा कि हमारी संस्कृति में पवित्र श्रावण मास सिर्फ महीना ही नही बल्कि एक महोत्सव है

इस पवित्र माह में स्वर्णकार समाज के धर्मनिष्ठ साडलीवाल परिवार ने शिव कथा और पार्थेश्वर शिवलिंग अभिषेक का आयोजन करके सभी श्रद्धालुओं को पुण्यार्जन का अवसर दिया । यह एक अनुकरणीय आयोजन है हम सभी इसका अनुमोदन करते हैं। शिवकथा के आयोजक समाजसेवी माखनलाल सोनी , दिनेश सोनी , धर्मेंद्र सोनी मोहित सोनी एवम परिजन ने सभी श्रोताओं एवम श्रद्धालुओं का स्वागत किया । शुभ बेला में मनोज सोनी काका अर्जुन सिंह अजय, पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार कैलाश मेहता आदि उपस्थित थे।


