
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अधिवक्ता परिषद तहसील ईकाई आष्टा ने गुरु पूर्णिमा का पर्व वरिष्ठ अधिवक्ताओं का स्वागत एवं सम्मान कर मनाया। तहसील ईकाई के अध्यक्ष रामेश्वर धनगर उपाध्यक्ष जीवन सिंह खजुरिया ने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं जो की हमारे कार्य क्षेत्र में हमारे गुरु है वरिष्ठ अधिवक्ता नगीन चंद जैन साहब, रुप सिंह ठाकुर भाईसाहब,सौभाग्य सिंह ठाकुर, कान्ति लाल जोशी, नरेन्द्र शर्मा, विजेन्द्र सिंह ठाकुर का माला एवं

अपर्णा पहनाकर श्रीफल भेंटकर कर स्वागत एवं सम्मान कर सभी कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिभाषक संघ आष्टा के युवा अभिभाषक अक्षत पाठक का जन्मदिन मनाया गया। सभी ने स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर निलेश कुमार शर्मा एडवोकेट, जितेन्द्र दुबे, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, सचिव
कुलदीप शर्मा ,सीताराम परमार, बाबू लाल परमार, योगेन्द्र सिंह ठाकुर, भुपेश जामलिया, दिनेश सोनी,अक्षत पाठक, आशीष जौशी,जीवन नागलिया सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- घटना – दिनांक 05.07.2025 को थाना गोपालपुर अन्तर्गत ग्राम बचगाँव के सरंपच द्वारा थाना प्रभारी गोपालपुर व एसडीएम भैरुंदा को सूचना दिया कि एक अनजान महिला गाँव मे भटक रही है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया व थाना गोपालपुर की 100 डायल वाहन को तुरन्त ग्राम बचगांव रवाना किया एवं वहा से उक्त महिला को आशा कार्यकर्ता की मदद से थाना लेकर आये।

महिला से नाम पता पुछने पर महिला ने अपना नाम सिलावा पिता गामा चौहान उम्र 40 साल निवासी तारिबडा बंजरिया जिला बलिया उत्तरप्रदेश का होना बताया ओर ट्रेन से गलत स्टेशन पर उतरने कर रास्ता भटक जाना बताया। महिला की भाषा पूर्ण रुप समझ नही आने व महिला का थाना पर असहज महसुस होने से बलिया जिले उत्तर प्रदेश के सुभाष सोनी को बुलाया गया जिसके द्वारा महिला से उसकी भाषा मे बात की जो महिला द्वारा सुभाष सोनी को संपूर्ण घटना क्रम बताया व सहज महसुस किया। महिला से प्राप्त जानकारी के आधार पर संबंधित थाने पर सम्पर्क कर

महिला के परिजनों के बारे जानकारी प्राप्त की गयी व परिजनो से मोबाईल पर सम्पर्क किया गया। उनके द्वारा बताया कि महिला को लेने आने में कुछ समय लगेगा तो पुलिस द्वारा महिला की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए महिला को महिला आश्रय भवन मिसरोद भोपाल में सुरक्षित छोडा गया। बाद में उक्त महिला के पति अनिल के आने पर महिला को महिला आश्रय भवन से उसके पति अनिल के सुपुर्द किया गया। सहरानीय योगदान- थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र सिंह गौड़, उनि लवेश कुमार, प्रआर, राधेश्याम चौहान, प्रआर, शिवनारायण वर्मा, आर.संजय सिंह राजपूत आर. विवेक राजपूत (थाना मिसरोद, भोपाल), आशा कार्यकर्ता अनिताबाई ग्राम बचगाँव

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया है। घटना का संक्षिप्त विवरण- सूचनाकर्ता ने सूचना दिया कि दिनाँक 09/07/25 को उसकी नाबलिक लड़की परिजनों से विवाद होने पर घर से नाराज होकर बिना बताये कही चली गयी थी।

पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे के द्वारा तत्काल एक टीम उनि अनिल डोडीयार के नेतृत्व में गठित की । उक्त प्रकरण में नाबालिक बालिका की तलाश किया गया जो सायबर सेल सीहोर की मदद से नाबालिक बालिका को इंदौर से दस्तयाब कर परिवारजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे , टीम प्रभारी उनि अनिल डोडीयार ,प्र आर दयाराम चौरे ,आर अमन ,आर शुभम , सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही ।



