फोटो चंद्रप्रभु मंदिर गंज में महिलाएं सुहाग दशमी के अवसर पर पूजा -अर्चना कर पति के दीर्घायु होने की कामना महावीर प्रभु से करते हुए छाया नवदुनिया
धनंजय जाट आष्टा। श्रावण मास में रविवार को सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत अर्थात उपवास करके अपने पति के दीर्घायु होने की कामना भगवान महावीर प्रभु से करते हुए सभी की खुशहाली की कामना भी की गई। मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना भक्ति भाव के साथ की गई।
इस अवसर पर सुहागिनों ने अपने आराध्य प्रभु की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की और उपवास रखा।
नगर के चंद्रप्रभु मंदिर गंज सहित प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने भगवान की पूजा अर्चना और आरती की गई। साथ ही नगर को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रहे, इसके लिए पौधरोपण भी किया।
नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला, चंद्र प्रभु मंदिर गंज,अलीपुर में भी महिलाओं ने उपवास रखकर पति के दीर्घायु होने, घर में सुख शांति रहने के कामना की।