
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देश पर जिले में नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए नरवाई जलाने पर बुधनी एसडीएम श्री डीएम तोमर द्वारा अनुभाग के 43 किसानों पर 2,17,500 रूपये तथा भैरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी द्वारा भैरूंदा अनुभाग के 68 किसानों पर 3,72,500 रूपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने के पश्चात भी किसानों द्वारा नरवाई जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि वातावरण, मिट्टी की संरचना एवं पोषक तत्वों तथा उर्वरा शक्ति के लिए नुकसानदायक है। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फायर मॉनिटरिंग वेबसाइट पर सभी सम्मिलित विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों का अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया जाए, जिससे वन क्षेत्र एवं नरवाई जलाने संबंधी घटनाओं की सूचना समय पर

प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फायर फाइटिंग सिस्टम को ज्यादा प्रभावशाली बनाया जाए। जे फार्म एप पर जिले में उपलब्ध 75 सुपर सीडर का रजिस्ट्रेशन कराया जाए तथा जिले के सभी किसानों को जे फार्म एप पर जोड़कर सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर का उपयोग करने के लिए बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले में पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं वन रक्षक की संयुक्त टीम गठित कर संबंधित क्षेत्र में नरवाई एवं वन क्षेत्र में आग न लगाने के लिए प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा क्षेत्र में घटित होने वाले प्रकरणों में संबंधित किसानों के

विरुद्ध पंचनामा तैयार कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही जिन ग्रामों में अभी फसल कटाई शेष है तथा पहले वर्ष में इन ग्रामों में नरवाई जलाने की घटनाएं हुई हों तो ऐसे ग्रामों में ट्रैक्टर चलित वाटर टैंकर (पम्प सहित) उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाए, जिससे खड़ी फसल में आग ना लगे तथा नरवाई में लगी हुई आग को तत्काल बुझाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कृषि विभाग द्वारा प्रतिदिन जारी किये जा रहे फसल अवशेष को जलाने की सेटेलाइट मॉनिटरिंग की जिलेवार रिपोर्ट की समीक्षा की जाए तथा रणनीति भी तैयार की जाए ताकि आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके।

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 85 दिवसीय निशुल्क फुटबाल प्रशिक्षण भी किया जा रहा है। शनिवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए एक रोमांचक मैच में सीहोर क्लब ने 2-1 से शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर एसोसिएशन के

सचिव मनोज कन्नोजिया आदि शामिल थे।शनिवार को खेले गए इस मैच में सीहोर क्लब ने सीहोर चिल्ड्रन ने 2-1 से हराया। इसमें सीहोर क्लब की ओर से अयान-वंश ने एक-एक गोल किया। वहीं एक मात्र गोल सीहोर चिल्ड्रन की ओर से हर्ष ने किया। अब रविवार को सीहोर गर्ल्स और सीहोर ब्लू के मध्य शाम को मैच खेला जाएगा।

✅ *पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला सीहोर के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस द्वारा रात्रि में अधीनस्थ इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण व भ्रमण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ✅दिनांक 19.04.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सहित समस्त एसडीओपी/सीएसपी के द्वारा अधीनस्थ इकाइयों का भ्रमण कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
✅ *किस अधिकारी ने कहां भ्रमण एवं निरीक्षण किया*

👉श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा थाना श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा।
👉श्री निरंजन सिंह राजपूत सीएसपी सीहोर द्वारा थाना कोतवाली एवं मंडी ।
👉सुश्री पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर द्वारा थाना बिलकिसगंज ।
👉श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा द्वारा थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज ।

👉श्री दीपक कपूर एसडीओपी भेरूंदा द्वारा थाना भेरूंदा।
👉श्री रवि शर्मा एसडीओपी बुधनी द्वारा थाना रेहटी तथा चौकी सलकनपुर ।
का आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण कर रात्रि कालीन व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।
✅ *भ्रमण के दौरान कार्यवाही*
👉भ्रमण के दौरान थानों की सभी रात्रि कालीन व्यवस्थाएं जैसे शिकायत सुनने की व्यवस्था, रात्रि में कौन-कौन सी गस्त पार्टियां रवाना हो रही हैं, रात्रि में ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति, हवालात , मालखाना, सीसीटीवी कैमरा की

स्थिति आदि विषयों पर निरीक्षण किया गया व आवश्यक निर्देश दिए गए ।
👉भ्रमण व निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन ड्यूटी में लगा समस्त पुलिस स्टाफ, गस्त पार्टियां, फिक्स पैकेट आदि सभी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए।
👉रात्रि कालीन व्यवस्थाओं को बेहतर करने की दृष्टि से उक्त कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण जिले में संपादित की गई ।
