धंनजय जाट/आष्टा:- 4 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल आष्टा द्वारा किला मंदिर में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के तहत एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल सीहोर जिला महामंत्री डॉ मीना सिंगीं ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी को बताया गया कि हमें जन जन तक हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का संदेश सभी तक पहुंचाना है। वही आष्टा अध्यक्ष श्रीमती बेला मुंदड़ा ने बताया कि अओ हम सब मिलकर इस अभियान का एक हिस्सा बनकर जन जन तक इस संदेश को सभी तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम के दौरान संगठन की सभी मात्र शक्तियों द्वारा जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उन्हें याद किया गया। उमा गुप्ता द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए किस प्रकार देश को आजादी मिली देश को आजादी दिलाने के लिए क्या-क्या संघर्ष किए गए। वही बिंदु सोनी द्वारा राष्ट्रीय गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला मंडल जिला महामंत्री पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सिंगीं, आष्टा अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, उमा गुप्ता, बिंदु सोनी, कविता कामारिया, मोनिका धारवां, रानी मुंदड़ा, रानी सोनी, ज्योति सोनी, पार्वती सोनी, प्रीति धारावां आदि उपस्थित रहे। वही सभी के द्वारा राष्ट्रीयता से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई।

धंनजय जाट आष्टा- इनर व्हील क्लब आष्टा के द्वारा आज एक रैली का आयोजन  क्लब अध्यक्ष सरोज पालीवाल के नेतृत्व में किया गया इस रैली के द्वारा इनरव्हील क्लब ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा लोगों से निवेदन किया कि आप सभी आजादी के इस जश्न को बड़ी शान के साथ मनाएं और अपने हर घर में तिरंगा लहराए।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सरोज पालीवाल सचिव  जय श्री शर्मा पूर्व अध्यक्ष वैशाली जाधव कोषाध्यक्ष सुनीता सोनी एडिटर अर्चना सोनी आईएसओ डॉक्टर चंद्रा जैन, विद्या खंडेलवाल पदमा कासलीवाल सुनीता नागर सुधा सेठिया जूली वैष्णव प्रतिभा नगर दीपिका सोनी श्रद्धा पालीवाल  हेमलता सोनीआदि सदस्य मौजूद रहे रैली का आयोजन गीतांजलि गार्डन से किया गया।

धंनजय जाट/आष्टा। अभिभाषक संघ आष्टा द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2022 को तहसीलदार महोदय आष्टा को उप कोषाल्य बंद किया जाने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. शासन के नाम ज्ञापन दिया गया एवं उपकोषालय आष्टा जो बंद किया है उसे पुनः चाालु किया जाने की मांग की।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि आष्टा नगर विकास शील नगर है यहा पर जिलो का 50 प्रतिषत कार्य आष्टा  नगर के कोषालय से होता है, प्रतिदिन आष्टा तहसील के कार्यालय में स्टाम्प टिकिट आदि की आवष्यकता होती है अगर उपकोषालय बंद कर दिया जाता है तो आष्टा तहसील की आम जनता को परेषानियो का सामना करना पडेगा।

इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष तेजसिंह भाटी, एडव्होकेट विक्रमसिंह मकवाना, अजबसिंहह दरबार, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, देवेन्द्रसिंह ठाकुर, सोभालसिंह ठाकुर, महेन्द्र कुमार भूतिया, सीएल चंद्रवंषी, जीएल मालवीय, सोभाग्यसिंह ठाकुर, अनिल विलास, भुपेन्द्रसिंह राणा, लखनलाल राठौर, राकेष परमार, अर्जुनसिंह, हरेन्द्रसिंह ठाकुर संेधव, मुकेष वर्मा, निलेष शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!