धंनजय जाट/आष्टा- भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा आयोजित सहायक प्रबंधक राजभाषा, ग्रेड-ए के पद पर आष्टा नगर की बेटी आकृति द्विवेदी का चयन 27 जुलाई को कर लिया गया था।
मुख्य परीक्षा 21 मई को तथा साक्षात्कार दिनांक 23 जुलाई को नई दिल्ली के भारतीय रिजर्व बैंक में साक्षात्कार लिया गया था,
परीक्षा की रैंक लिस्ट घोषित कर दी गयी है।
जिसमें 23 वर्षीय आष्टा की आकृति द्विवेदी को आल इंडिया रैंक वन घोषित किया है। विगत 30 मई को ही आकृति ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में ज्वाइन किया था।
विदित हो कि आकृति द्विवेदी के पिता अजय द्विवेदी नगर पालिका आष्टा में क्लर्क है तथा माता रजनी द्वीवेदी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। आकृति को पुष्प स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने तथा मित्रगणों ने हार्दिक बधाई दी है।