धंनजय जाट/आष्टा। आष्टा को रेलवे के मानचित्र पर लाने के लिए विगत लगभग 30 से 35 वर्षो से इस मांग को उठाते आ रहे किराना व्यापारी संघ के संरक्षक, पत्रकार सुशील संचेती द्वारा
1 मार्च 2022 से आष्टा को रेलवे से जोड़े जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति की मांग को लेकर हर माह की 1 तारीख को रेल मंत्री भारत सरकार को पोस्टकार्ड लिखकर आष्टा को रेलवे से जोड़े जाने की मांग के अभियान का शुभारंभ किया है।
इसी के तहत आज 1 अगस्त 2022 को नगर की प्राइवेट शिक्षण संस्था टैलेंट इनोवेटिव के प्राचार्य सुदीप जायसवाल के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति में टैलेंट स्कूल के प्राचार्य सुधीर जायसवाल एवं सुशील संचेती ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पोस्ट कार्ड डाक के डिब्बे में डाले गये।
इस अवसर पर टैलेंट इन्वेटिव के प्राचार्य सुदीप जयसवाल एवं स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से छात्रा कुमारी भूमिका जायसवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मांग की है कि आष्टा के सर्वांगीण विकास, औद्योगिक विकास एवं रोजगार के नए अवसर खुले इसके लिए आष्टा को रेलवे से जोडा जाना अति आवश्यक है।
आष्टा को रेल से जोड़े जाने का जो प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने वर्ष 2016 से प्रस्तावित है, उस प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाए। स्मरण रहे आष्टा से हर महा की एक तारीख को रेल मंत्री को इस मांग के समर्थन में लगातार पोस्टकार्ड लिखे जा रहे हैं।
आज भी टैलेंट इनोवेटिव विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने रेल मंत्री के नाम संबोधित पोस्ट कार्ड लिखे और दिल्ली भेजे, जिसमे आष्टा को रेल से जोड़े जाने की मांग का समर्थन कर आष्टा को रेल से जोड़े जाने की मांग की गई है।