धंनजय जाट आष्टा- आज दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श के द्वारा बच्चों से करियर मार्गदर्शन पर बातचीत की गई।उन्होंने बच्चों से बातचीत के दौरान विषय के चयन को अपने माता-पिता की इच्छा या अपने शिक्षक के कहने पर नहीं बल्कि जो बच्चा चाहता है उस पर अमल करने पर बल दिया है।
जिससे वह उस लक्ष्य को प्राप्त कर सके, जो वह बनना चाहता है। थाना प्रभारी जी का यह भी मानना है कि अगर व्यक्ति अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सब चीजों का त्याग कर दे तो
और पूरी शक्ति, भक्ति और ज्ञान को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगा दे तो एक दिन आप अवश्य वह बन जाएंगे जो आप बनाना चाहते हैं और उसके बाद वह सब आपको मिल जायेगा जिसे आपने छोड़ा था।
वार्तालाप की अंतिम कड़ी के दौरान इस बात से भी अवगत कराया कि अगर आपके आस-पास कोई क्राइम होता है या कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको हमारा मित्र बनकर हमारी सहायता करनी है
जिससे हम उस व्यक्ति की सहायता कर सके तथा अपराधी को सज़ा दें सके इसके लिए आपको 100 डायल करना है इस प्रकार के उचित मार्गदर्शन पर पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श का विद्यालय के संचालक सैयद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर ने गुलदस्ता भेंट करते हुए धन्यवाद दिया तथा प्राचार्या महोदया सुनैना शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।