धंनजय जाट/आष्टा:- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर पालिका परिषद आष्टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानीया के आदेशानुसार

एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम के द्वारा वार्ड 16 एसबीएस कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए सभी छात्र छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ ली गई! 

*सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव-*  सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव एवं नुकसान के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया। जैसे कि जीव जंतुओं के पेट में पहुंचने से वह मर जाते हैं प्लास्टिक से समुंदर में गंदगी फैल रही है क्लास की बायोडिग्रेडेबल कुड़े के साथ मिक्स होने से जैविक प्रयोग में नहीं लिया जा रहा है कि जटिल प्रक्रिया है।

प्लास्टिक से नदिया नाले अवरुद्ध हो रहे हैं कुछ लोग प्लास्टिक को जला रहे हैं जिससे कई गुना प्रदूषण फैल रहा है प्लास्टिक प्रदूषण कम करने के लिए सरकारों को निवेश करना पड़ रहा है जिससे आर्थिक हानि हो रही है।

बढ़ते प्रयोग से स्टील काच मिट्टी के बर्तन पाटरी उद्योग की भी हानी है सिंगल यूज प्लास्टिक से मनुष्य के जीवन पर हानिकारक  दुष्प्रभाव पड़ता है सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से मनुष्य के स्वास्थ पर प्रभाव पड़ता है  पर्यावरण को भी नुकसान होता है।

सिंगल यूज प्लास्टिक से बाग बगीचे गार्डन पार्क आदि में छोटे छोटे पौधों को भी नुकसान होता है सिंगल यूज प्लास्टिक छोटे-छोटे पेड़ पौधों को पनपना नही देती है सिंगल यूज प्लास्टिक मिट्टी की उर्वरक में बांधा डालती  है  जो पॉलीथिन की जगह को जकड़ कर रखती है।

सिंगल यूज प्लास्टिक से  मवेशियों की जान को खतरा रहता है  सभी छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक  के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे को किस तरह से कम किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक मतलब ऐसे प्लास्टिक अब पता चला है जीने हम सिर्फ एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं।

जैसे डिस्पोजल गिलास लेट्स चम्मच आदि वाटर बोतल पॉलीवैक्स सब्जी की दुकान से मिलने वाली पॉलिथीन आदि, सिंगल यूज़ प्लास्टिक  का उपयोग नहीं करना चाहिए हमे बाजार जाते समय घर से कैरी बैग या झोला लेकर जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक 100 माइक्रोन से कम वाली पॉलिथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया है।

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है आप पॉलिथीन की जगह पर कपड़े से बनी थैली का उपयोग करें जिससे कि हमारा आष्टा शहर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रहे। आओ हम सब पेड़ लगाएं। धरती मां का कर्ज चुका है। इसी प्रकार एसबीएस कॉन्वेंट हाई स्कूल के छात्रों को कचरे का पृथक्करण के लिए समझाया गया कि अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में रखें और उन्हें दो डस्टबिन में रखे जैसे की गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में डालें।   

इस अवसर पर नपा सहायक यंत्री श्री अनिल धुर्वे उपयंत्री आदित्य तलनीकार स्वच्छता निरीक्षक श्री मनोहर  सिंह जावरिया स्वच्छता शाखा राहुल कुमार मालवीय दरोगा श्री विनोद सांगते एवं सीएमएम श्रीमती ममता बम्हुरे  महेंद्र सिंह पोसवाल सी ओ  शिवराज अहिरवार पार्वती शर्मा सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम श्री ज्ञान सिंह बामनिया मोहम्मद अकबर अंसारी तिलोक सोनवे 

एसबीएस कान्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर श्री भोलू सिंह ठाकुर, संचालक जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर एवं स्कूल शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर श्याम वर्मा जितेंद्र खत्री अमित पुष्पेंद्र ठाकुर शेख जावेद, नीरज मितवाल अशोक सिसोदिया जसपाल राय, शिक्षिका नीतू मेवाड़ा अक्षिता रानी ठाकुर तेजू मेवाड़ा सरिता गौतम दीपिका सेन राखी नामदेव रानू राठौर दिव्यांशी भूतिया राज लक्ष्मी वर्मा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!