धंनजय जाट/आष्टा:- श्रावण मास के प्रथम सप्ताह की श्रावण कृष्ण पक्ष शीतला सप्तमी के अवसर पर कलावती कॉलेज में प्राचार्य नम्रता मूंदड़ा एवं प्राध्यापकगण ने किए पौधारोपण।
सावन के महीने में हरे रंग का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि सावन में बारिश होती है और हर जगह हरियाली नजर आती है। जो कि मौसम को खुशनुमा बनाती है। कहते हैं कि हरा रंग दिमाग को शांत रखता है और मन को खुशनुमा बनाता है।
उक्त बातें कलावती कॉलेज प्राचार्या नम्रता मुंदड़ा द्वारा कॉलेज परिसर में पौधारोपण करने के दौरान कहीं। इसी के साथ श्रीमती मुंदड़ा ने कहा कि इस सावन माह के हरे भरे वातावरण को और भी खुशनुमा एवं सुंदर मनाने के लिए हमें हमारे जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर मनीषा शर्मा, ममता तिवारी, कविता भूतिया, सरिता मेवाड़ा, पूजा मेवाड़ा, अजब सिंह मालवीय, राजेश बड़ोदिया, पवन सोनी, चेतन गोस्वामी, रजत धारवां, अमित चौहान, चेतन परिहार, शैलेंद्र सिंह आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।