पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एव

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना जावर की एक टीम थाना प्रभारी के नेत्रत्व मे गठित की गई थी। जावर पुलिस टीम ने मुखबिर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हूये।

2 आरोपियो के कब्जे से एक अल्टो कार क्र.MP13CB6346 जिसमे अवैध रूप से 10 पेटी सफेद प्लेन मदिरा कुल 86.4 लीटर अवैध देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 28 800 रू. व अल्टो कार कीमती 2,50,000रू. जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाहीः- दिनांक 18/07/22 को इलाका भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी.13सीबी.6346 मे अवैध रूप से शराब लेकर पीपलरवां तरफ से कुरावर तरफ जा रही है।

सूचना पर हमराह स्टाफ व पंचानो के मुखबिर के बताये अनुसार मुरावर- कुरावर रोड पर डीगलाखेडी जोड के पास ग्राम मुरावर पहुँचे जहां पर एक कार ग्राम मुरावर तरफ से आते हुई दिखाई दी जिसे शासकीय थाना वाहन सामने खडा कर रूकवाया जो काले रंग की अल्टो कार क्र. एम.पी. 13 सी.बी. 6346 थी .

जिसे हमराह स्टाफ की मदद से वाहन को चैक किया कार मे कार चालक एंव एक अन्य व्यक्ति आगे की सीट पर बैठा मिला कार को चैक करने पर कार के पिछले हिस्से मे देशी शराब देशी प्लेन मदिरा 10 पेटी प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर कुल 480 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 एम.एल. कुल 86 लीटर 400 मि.ली. देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 28800/- रूपये रखी मिली

जिसके वैध कागजात के बारे मे पुछने पर कार चालक व कार मे बैठे अन्य व्यक्ति ने कोई कागजात नही होना बताया। आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना जावर मे अपराध अपराध क्र 278/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक मदन इवने, सउनि जुबानसिह भूरिया, प्रआर.621 अर्जुन वर्मा,आर.624 मनोज,आर.323 महेन्द्र, आर.650 देवेन्द्र पांडी, सै.461 लाखन सिह, सै.164 घासीराम, सै.372 नारायण की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!