 थाना बुधनी अन्तर्गत छेघारा बुधनी निवासी 65 वर्षीय शिवकुमारी मीना पति भगवत प्रसाद ने की जहरिला पदार्थ खाने से दौराने ईलाज नेशनल अस्पताल मे मुत्यु हूई पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच मे लिया।

 थाना रेहटी अन्तर्गत सगोनिया निवासी 34 वर्षीय़ अकलेश पिता भगवत सिह का अज्ञात कारण से मृत्यु रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच मे लिया।

 थाना मण्डी अन्तर्गत इच्छावर रोड के पास 60 वर्षीय भवरी बाई पति केशला चन्द्र निवासी कोनाझीर की मृत्यु एक्सीडेन्ट मे आई चोटो के कारण दौराने ईलाज एमवाय अस्पताल ईन्दौर मे हूई पुलिस ने प्रकरण कायम कर जाँच मे लिया।

 थाना इच्छावर अन्तर्गत 30 वर्षीय ब्रजेश पिता कैलाश निवासी मोलाखेडी की मृत्यु पानी मे डुबने से हुई पुलिस ने प्रकरण कायम कर जाँच मे लिया।

 थाना रेहटी अर्तर्गत 40 वर्षीय नानुराम पिता शम्भु मानकर निवासी गुराडिया की मृत्यु नदी मे डुबने से हुई पुलिस ने प्रकरम कायम कर जाँच मे लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!