स्वर्गीय सेठ श्री मांगीलाल जी साहू की स्मृति में पुत्रो ने लगाई प्याऊ, विधायक ने किया शुभारम्भ

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आष्टा नगर के वरिष्ठ गल्ला व्यापारी,समाजसेवी स्वर्गीय सेठ श्री मांगीलाल जी साहू की स्मृति में आज नगर के कन्नौद रोड पर उनके पुत्र राजकुमार साहू एवं जितेन्द्र साहू ने अपने पूज्य पिताश्री स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी साहू की स्मृति में शीतल शुद्ध पेयजल हेतु पानी की प्याऊ स्थापित की । आज एक सादे समारोह में आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,

पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने उक्त प्याऊ का फीता काट कर शुभारम्भ किया एवं स्वर्गीय सेठ श्री मांगीलाल जी साहू के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,प्रभुप्रेमी संघ के प्रदीप प्रगति, पार्षद तेजसिंह राठौर,जितेन्द्र धाड़ीवाल,राहुल धाड़ीवाल,
संजय जैन,सहित सभी नागरिको का राजकुमार साहू,आरुष-अनन्त साहू द्वारा स्वागत सम्मान किया ।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सेमनरी रोड स्थित माॅडनर् पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में आज दिनांक 12/04/2025 को कक्षा नसर्री से कक्षा 11वीं तक के वाषिर्क परीक्षा परीणाम की घोषणा की गई। जिसमें कक्षा-नसर्री में रागीनी कुषवाहा प्रथम, अनाईका चैहान द्वितीय, सानवी प्रजापति तृतीय, कक्षा-एल.के.जी. में लाईबा षैख प्रथम, अनाया खान द्वितीय, कामीनी मालवीय तृतीय, कक्षा-यू.के.जी. में परिधी वमार् प्रथम, फबिया खान द्वितीय, लतेष कुमार तृतीय, कक्षा-1ली में हषिर्ता प्रथम, हषर्वधर्न घंघोरिया द्वितीय, राजवीर गोयल तृतीय, कक्षा-2री में श्रव्या परमार प्रथम, दिृष्टी चैहान द्वितीय, कनक वमार् तृतीय, कक्षा-3री में कुमकुम बैरागी प्रथम,

विजय कुमार द्वितीय, अग्रिमा तिवारी तृतीय, कक्षा-4थी में मनष्वी कुषवाहा प्रथम, वैदिका अजनोदिया द्वितीय, भुमिका सेन तृतीय, जजा खान तृतीय, कक्षा-6वीं में आरवी परमार प्रथम, महीमा परमार द्वितीय, सुमित विष्वकमार् तृतीय, आदिष जैन तृतीय, कक्षा-7वीं में नितिन वमार् प्रथम, जिया जायसवाल द्वितीय, दिव्या राजपूत द्वितीय, प्रतिक उज्जैनिया तृतीय, कक्षा-9वीं में आरूषी परमार प्रथम, मधु धनवाल द्वितीय, मेघा परमार तृतीय, कक्षा-11वीं में यष सेन प्रथम, अनुष्का करमोदिया द्वितीय, प्रियांषी पटेल तृतीय, अभिनव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को सिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के मागर्दषर्क षंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचायर् श्री षैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचायर् विकास चैरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, संदीप जोषी, राजेष बड़ोदिया, रजत धारवा, पंकज ठाकुर, सुबोध हजेला, निमर्ला सारसिया, करिष्मा चैपड़ा, अंजली चैरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, अनीता परमार, नीता सक्सेना, ईषा जैन, इतिका चैहान प्रियंका सारसिया, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर आदि ने विद्याथिर्यों की इस सफलता पर सभी छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई षुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जल ही जीवन है,इसे व्यर्थ ना बहाये,
जनता को पानी भी पिलाये ओर पानी भी बचाये ये आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है-गोपालसिंह इंजीनियर
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विधायक ने आष्टा की 6 पंचायतो को विधायक निधि ने सौपे 6 पानी के टैंकर,सरपंचों ने किया आभार व्यक्त। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महावीर जन्मकल्याणक दिवस पर अपने संबोधन में देश के नागरिको को 9 संकल्प दिलाये है,उसमे सबसे पहला संकल्प यह दिलाया की पानी को बचाया जाये ।

हम सब को भी प्रधानमंत्री जी द्वारा दिलाये एक संकल्प के तहत जितने पानी की आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करे,व्यर्थ में पानी को बर्बाद ना होने दे,क्योकि आज बूंद बूंद पानी का महत्व है। गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है,ग्रामीण क्षेत्रो में जमीनी जल स्तर धीरे धीरे नीचे उतरता जा रहा है । आने वाले दिनों में गर्मी का पारा ओर बढेगा ऐसे में किसी को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार द्वारा शुरू किये गये जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने जागरूकता का परिचय देते हुए विधायक निधि से आष्टा क्षेत्र की 6 पंचायतो को 6 पानी के टैंकर उपलब्ध कराए है ।

आज विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत गुराड़िया वाज्यापता, भवंरा, पाड़लिया, बमूलिया भाटी, लौरास कलाँ, पगारिया राम को विधायक कार्यालय पर एक सादे समारोह में सभी पंचायतो के सरपंचों को पेयजल हेतु टैंकर प्रदान किये । विधायक ने सभी टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की इन टैंकरों के माध्यम से ग्रामवासियों को सुलभता से गमी में जल मिल सकेगा एवं गर्मी के मौसम में आने वाली पानी की समस्या भी दूर होगी। विधायक ने सभी सरपंचों से आव्हान किया कि वे सभी अपनी अपनी पंचायतो में देश के प्रधानमंत्री जी का यह संदेश भी पहुचाये की

हम किस तरह पानी को बचा सकते है जरूर बचाये एवं इस बार आने वाली बारिश में गांव का पानी गांव में ओर खेत का पानी खेत मे रहे को लेकर भी अभियान चलाना चाहिये ताकि जमीनी जल स्तर बढे । टैंकर वितरण के दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंटू परमार,ब्रजकिशोर सोनी,नरेन्द्र भाटी,कृपाराम मितवाल,डॉ रतनसिंह ठाकुर,अंकुर परमार,विनोद वर्मा सहित सभी सरपंच,सचिव,ग्रामीणजन,भाजपा के कार्यकर्ता आदि उपस्तिथ थे‌। सभी सरपंचों ने पंचायत की ओर से विधायक का टैंकर प्रदाय किये जाने पर आभार व्यक्त कर उनका सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!