मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा ने छात्र आदित्य जैन पिता संजय जैन को नीट की परीक्षा में 525 रैंक प्राप्त करने पर स्वागत सम्मान कर बधाई दी

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की अशासकीय संस्था मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा द्वारा नीट परीक्षा पास करने पर छात्र आदित्य जैन का स्वागत कर दी बधाई। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2022-23 में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य जैन ने एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं में 91% अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ होनहार छात्र ने विगत दिवस नीट परीक्षा पास कर एक बार फिर संस्था का नाम गोरांवित किया है। इनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से आज संस्था के छात्र का स्वागत कर बधाई दी। इसी के साथ शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार सर ने अपने उदबोधन मैं बताया कि

संस्था से पढ़ें ऐसे और भी कई छात्र/छात्राएं हैं जो आज अपनी सेवा शासकीय अशासकीय कार्यालय में दे रहे हैं, संस्था का हमेशा यही प्रयास रहता है कि ऐसे होनहार छात्र-छात्राओं को संस्था हमेशा मदद करें।
बधाईकर्ता :- संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार, श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर, सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्था मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा 10वी और 12वीं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र/छात्राओं का पुष्प माला पहना कर व मिठाई खिलाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा-10वीं की छात्रा साक्षी पवार 93.2 प्रतिशत प्रथम स्थान, प्रिया परमार 92% द्वितीय स्थान, साक्षी विश्वकर्मा 91% तृतीय स्थान व कक्षा-12वीं की छात्रा सृष्टि अजनोदिया 91% प्रथम स्थान, श्रीम भार्गव 89% द्वितीय स्थान,

नीलाक्षी सारसिया 86.2% तृतीय स्थान प्राप्त कर शाला परिवार व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार सर ने अपने उदबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व सभी छात्र / छात्राओं को मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग के बारे में समझाया तथा बताया कि आप अपने जीवन में उपलब्धि पाना चाहते हैं तो दृढ़ निश्चय कर पढ़ना होगा, तभी आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार, श्री कुंवर लाल परमार,

श्री भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, संदीप ठाकुर, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, नीता सक्सेना, इशा जैन, पायल ठाकुर, अवनि जैन, पूजा ठाकुर, सना अली, अपेक्षा पेरवाल, तेजू मेवाड़ा, विधि चौहान, आयुषी जैन, लक्ष्मी चौरसिया, ज्योति राजपूत आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के आव्हान पर आज अपने जन्मदिन पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने भोपाल पहुच कर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भोपाल की स्मार्ट सिटी में वृक्षारोपण कर सभी की उपस्तिथि में अपना जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर श्री शिवराजसिंह चौहान ने कैलाश बगाना को जन्मदिन की बधाई दी । भोपाल से लौट कर बगाना

मित्र मंडली ने कैलाश बगाना के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर कैलाश बगाना ने सभी नागरिको से भी आव्हान किया कि वे भी परिवार में जब भी कोई अवसर या उत्सव उपस्तिथ हो तो वे भी अपने नगर को हरा भरा करने,पर्यावरण की

दृष्टि से एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाये ओर उसका संरक्षण भी करे । चल रहे हरियाली महोत्सव के अंतर्गत सभी लोग अपने जन्मदिन हो या अन्य अवसर हो उस पर वृक्षारोपण जरूर करें एवं अपने परिवार एवं आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण दे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र गोयल, बेदाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र केलवाल, दिलीप गोयल ,मेरुवन सिंह रैकवाल, हेमराज प्रलाथीया, बलवंत सिंह बगाना, जगदीश दामडिया, सुमित बगाना आदि उपस्थित थे ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- हिंदु उत्सव समिति पार्वती नगर अलीपुर आष्टा द्वारा मोहर्रम जुलूस का स्वागत माता मंदिर जनपद चौराहा अलीपुर आष्टा पर किया गया । सभी मोहर्रम कमेटी अलीपुर के सदर नायब ,सदर एवं कमेटी सदस्यों का साफा बांधकर एवं सम्मान पट्टिका से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मनोहर लाल श्रीवास्तव, समिति पदाधिकारी एवं सदस्यों मनोहर लाल पांडिया पुरणमल नायक ,

रमेश परमार धनरुपमल जैन,कमलेश जैन,घनश्याम जांगड़ा , डॉ राज कुमार मालवीय पार्षद कन्हैयालाल गहलोत , कोमल चंद जैन मनोहर लाल वर्मा ,दिलीप सिंह वर्मा ,शंकर लाल वर्मा जुगल चित्तौडा अर्जुन सिंह ठाकुर सरपंच बाबूलाल जमालिया कमलेश सांवरिया ,कैलाश बंजारिया,ॐ नामदेव ज्ञान सिंह मेवाड़ा ,लखन सिंह ठाकुर ,अर्जुनसिंह ठाकुर ,सुशील शर्मा ,रवि पंडिया,मनोज जैन अशोक पांचाल गोपाल पांचाल द्वारा स्वागत किया गया ।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शिवपुरी में आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में सीहोर का मैच आज ग्वालियर से खेला गया इसमें सीहोर टीम 7-1 से विजय रही, पहले ही मैच में सीहोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विशाल अंतर से ग्वालियर को हराया। इस मुकाबले में सिद्धार्थ, नव्या, जयन ने दो-दो गोल किए भवजोत ने एक गोल किया टीम के कोच ध्रुव शर्मा, टीम मैनेजर पुष्प यादव है। वहीं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार पुर्तगाली

फॉरवर्ड डिएगो जोटा के सड़क दुर्घटना निधन पर चर्च ग्राउंड सीहोर पर खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ियों के अलावा कोच आदि शामिल थे। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार की शाम को शहर के चर्च मैदान पर श्रद्धांजली के उपरांत में एक मैच खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर बाइज ने सीहोर ब्लू को 3-0 से हराया। रिमझिम बारिश के मध्य खेले गए इस मुकाबले में सीहोर बाइज के खिलाड़ियों ने 3 गोल किए। इसमें अराफात ने 2 गोल और युवराज ने 1 गोल किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top