धनंजय जाट/आष्टा। न केवल भारत में अपितू पूरे विश्व में मानव सेवा के साथ-साथ दीन दुखियों की सेवा करने में अग्रणी रहने वाली इनरव्हील क्लब का यही प्रयास रहता है कि अपना देश भी हरा – भरा रहे तथा सभी खुशहाल रहे।
दीन – दुखियों की सेवा करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। सभी के सहयोग से क्लब की दी गई थीम को पूर्ण करेंगे एवं अन्य सराहनीय कार्य करेंगे। उक्त बातें क्लब सदस्य श्रीमती जया बोहरा के निवास अलीपुर में इनरव्हील क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरोज पालीवाल ने
इनरव्हील क्लब आष्टा डिस्ट्रिक्ट 304 के शपथ विधि समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने की। शपथ समारोह के प्रारंभ में ज्ञान की देवी मां सरस्वती व विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी की मूर्ति के
समक्ष दीप प्रज्वलन क्लब की वरिष्ठ सदस्यों श्रीमती सुधा सेठिया, श्रीमती पदमा कासलीवाल व वैशाली जाधव द्वारा किया गया। मूर्ति पर माल्यार्पण डॉक्टर चंदा जैन व विद्या खंडेलवाल ने किया। इनरव्हील प्रार्थना प्रतिभा नागर व जया बोहरा द्वारा बोली गई। तत्पश्चात अध्यक्ष सरोज पालीवाल ने अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की।
जिसमें सचिव श्रीमती जयश्री शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा कासलीवाल ,सह सचिव श्रीमती रीना शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी, आई एस ओ डॉक्टर चंदा जैन व एडिटर अर्चना सोनी को बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष वैशाली जाधव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सरोज पालीवाल को क्लब की कालर पहनाकर पदभार सौंपा।
वही नए अध्यक्ष ने सचिव जयश्री शर्मा को बेज लगाकर पदभार सौंप कर सम्मानित किया ।कोषाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनी को पूर्व कोषाध्यक्ष अर्चना सोनी ने व नई एडिटर अर्चना सोनी को अध्यक्ष सरोज पालीवाल ने बेज लगाकर सम्मानित किया। आईएसओ डॉक्टर चंदा जैन को वेज प्रतिभा नागर ने लगाया।
नए पदाधिकारियों को इनरव्हील संस्था के संविधान व नियमों के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा से कार्य करने की शपथ पूर्व अध्यक्ष वैशाली जाधव द्वारा दिलाई गई। नए अध्यक्ष व कार्यकारिणी द्वारा पूर्व अध्यक्ष वैशाली जाधव और पूरी टीम को नए अध्यक्ष व नई कार्यकारिणी द्वारा पिछले कार्यकाल में अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जया बोहरा के निवास पर दो बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए क्लब की तरफ से कॉपी एवं किताबों के लिए राशि भेंट की गई ।बच्चों के नाम माधव नामदेव और हर्षल नामदेव हैं। जिससे कि बच्चे अपनी शिक्षा के लिए इस राशि का उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर सीमा बैरागी, सुनीता नागर, डॉक्टर चंदा जैन, संगीता सोनी, आशा सोनी व क्लब की सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता सोनी व अर्चना सोनी ने किया। अंत में आभार सचिव जयश्री शर्मा ने व्यक्त किया।