धनंजय जाट/आष्टा:- सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग एवं आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में की गई चालानी कार्रवाई।
कन्नौद रोड स्थित आष्टा थाने के सामने यातायात पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई। चालानी कार्रवाई में शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस एवं
आष्टा थाना बल द्वारा संयुक्त चालानी कार्रवाई करते हुए ₹8250 के 26 चालान बनाए गए एवं शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा ₹4000 के 8 चालान बनाए गए। इस प्रकार शुक्रवार, शनिवार को की गई चालानी कार्रवाई में कुल 34 चालान काटकर ₹12250 का समन शुल्क वसूल किया गया।
चालानी कार्रवाई में मुख्य रूप से आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़, प्रधान आरक्षक कमलेश राय, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चंद्र सिंह ठाकुर, सैनिक 367 लाड़सिंह वर्मा आदि की अहम भूमिका रही।