धंनजय जाट आष्टा:- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए नगर पालिका परिषद आष्टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवं
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानीया के आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम के द्वारा वार्ड नं 15 में होटल और रेस्टोरेंट व्यापारियों को 4 प्रकार के कचरे के बारे में जानकारी दी गई
और नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया और होटल व्यापारियों को बताया कि अपने-अपने दुकानों पर 4 प्रकार के डस्टबिन रखें नीला, हरा, पीला और काला
1 नीले डस्टबिन में सुखा कचरा जैसे कि पन्नी प्लास्टिक अखबार पोस्टर लोहा का पानी की बोतल आदि रखें 2 हरा डस्टबिन में गीला कचरा में जैसे पेड़ पौधे की पत्तियां प्याज के छिलके खराब सब्जियां खराब फल हरा धनिया रात चाय की पत्ती हरी घास फूस आदि
3 पीला डस्टबिन में जैव अपशिष्ट जैसे डायपर, सेनेटरी नेपकिन, पट्टी, टिशू, पेपर, ग्लब्स मास्क आदि 4 काले डस्टबीनमें घरेलू हानिकारक कचरा जैसे टूटे हुए काच, ट्यूबलाइट, प्रयोगमें लाई गई
ब्लैड, काच की बोतले आदि जैसे डालें कचरे को रोड नालिया एवं खाली प्लाट में नहीं डालें नाही रोड एवं दुकान के आर्ट साइड में इकट्ठा करें जिससे कि हमारे नगर में गंदगी हो हमारा वार्ड गंदा हो हमारी दुकानों के सामने गंदगी हो रोड पर गंदगी हो ऐसा नहीं करें
कचरे को हमें हमेशा डस्टबिन में रखना चाहिए इस अवसर पर नपा सहायक यंत्री श्री अनिल धुर्वे उपयंत्री आदित्य तलनीकार स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरिया दरोगा विनोद सांगते एवं
सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम ज्ञान सिंह बामनिया मोहम्मद अकबर अंसारी तिलोक सोनवे व्यापारीगण मोहन मेवाडा जगदीश सेन प्रेम मालवीय प्रकाश मनोज मेवाडा सज्जन सिंह सोलंकी मोहनलाल सोलंकीआदि उपस्थित।