updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में DWPS आष्टा के छात्र-छात्राओं के द्वारा डॉक्टर अतुल उपाध्याय senior Ophthalmic consultant एवं आनंद नेत्र चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का किया गया सम्मान।


updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- परंपरानुसार अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन आष्टा द्वारा श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम व उत्साहपूर्ण वातावरण में निकाली जाती है। इस वर्ष भी संघ द्वारा गायत्री मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ की, जिसका कृषि उपज मंडी के समीप समापन हुआ। महाप्रभु जगन्नाथजी की रथयात्रा का शुभारंभ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष डॉ. मीना सिंगी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम, पार्षद रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, योगेन्द्रसिंह ठाकुर द्वारा

भक्तिभाव से पूजा-अर्चना व सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की आरती कर किया गया। रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल थे जो हरे रामा हरे कृष्णा का गायन व नृत्य करते हुए नजर आए। रथयात्रा का अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों द्वारा किया गया। इस पूरे भक्तिमय समारोह को इस्कॉन सेंटर प्रमुख संदीप सोनी गीतांजली, अध्यक्ष नवीन पांचाल, उपाध्यक्ष अनिल भाटी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, सचिव हरिओम कटारिया, ओमप्रकाश पाटीदार, ऋतिक सोनी, डॉ. ओपी मालवीय, सुनील बुधवंत, प्रचारक सोनू शर्मा, संतोष राठौर, कमलेश माहेश्वरी, बद्री मेवाड़ा, चंद्रेश माथुर, योगेश शर्मा, मोहन कटारिया आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन सेंटर आष्टा के तत्वाधान में आज नगर में गायत्री मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई । निकली भगवान श्रीजगन्नाथ जी की रथयात्रा में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर मेवाडा शामिल हुई । निकाली गई रथयात्रा का मंडी परिसर में भव्य समापन हुआ । आज दोपहर 2 बजे बाद गायत्री मंदिर से भगवान की आरती पूजन आदि के पश्चात भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा प्रारंभ हुई ।

रथ यात्रा के आगे आगे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाडा, रायसिंह मेवाडा,सुशील संचेती, योगेन्द्र ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष श्रीमति अंजली चौरसिया,पार्षद रवि शर्मा,श्रीमति लता कल्लु मुकाती,समाजसेविका डॉ मीना सिंगी,सुरेश परमार,कल्लु मुकाती,मनोहर भोजवानी,देवकरण पहलवान,महेन्द्र ठाकुर,मनोहर श्रीवास्तव,विशाल चौरसिया,वीरेंद्र राठौर,गुरुचरण परमार,नीलिमा बैरागी,बसंत पाठक,मनोहर बैरागी,धर्मेन्द्र परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने टॉकीज चोराहे पर भगवान जगन्नाथ जी की पूजन कर सभी ने दर्शन किये ।

रथयात्रा में भक्तगण रथ के आगे आगे झाड़ू लगाकर सफाई की एवं पीछे भगवान जगन्नाथ जी के रथ की रस्सी को भक्तगण हाथों से खेंच रहे थे । नगर में निकली रथ यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर भोपाल नाका, टॉकीज चौराहा, कॉलोनी चौराहा,मुकाती पेट्रोल पम्प, कॉलोनी चौराहा, कन्नौद रोड, अदालत चौराहा से होती हुई मंडी प्रांगण पहुंची माँ दयालु मन्दिर परिसर पहुची जहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम पूजन आदि के साथ प्रसाद वितरण हुआ । जगन्नाथ रथयात्रा में इस्कॉन सेंटर प्रमुख संदीप सोनी,अध्यक्ष नवीन पांचाल सहित सभी पदाधिकारी,सदस्य एवं भक्तगण सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए ।



