धंनजय जाट/आष्टा:- नगर पालिका परिषद आष्टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानीया आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम के द्वारा
वार्ड 16 कन्नौद रोड पर स्थित कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान रैली प्रारंभ स्थान नगर पालिका परिषद से होकर, भोपाल नाका, कन्नौद रोड, बजरंग कॉलोनी,
कॉलोनी चौराहा, गर्ल चौराहा, रामदेव बाबा मंदिर से होकर सिद्धार्थ हॉस्पिटल, राम मंदिर, बुधवारा से निकलते हुए खत्री मार्केट होते हुए कम्युनिटी हॉल तक रैली द्वारा आम नागरिकों को चुनाव में भाग लेने की अपील की गई।
आप अपने मत का उपयोग जरूर करे वोट करना अपना हक और अधिकार है मतदाता जागरूकता अभियान रैली के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने की नगर वासियों से की अपील सभी नगरवासी अपना मत दान अवश्य करे मतदान, भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
अपना प्रतिनिधि चुनने में जनता स्वयं जिम्मेदार होती है इसलिए लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का विशेष महत्व है मतदान की शक्ति को समझना प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है मतदाता की भूमिका, भारत देश में प्रत्येक वह नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है या उससे अधिक की आयु रखता है।
जिसका अर्थ यह है कि यहां की सरकार लोकतंत्र के नियमों के आधार पर चुनी जाती है लोकतंत्र के नियमों में 5 वर्षों में एक बार चुनाव किया जाता है 5 वर्षों में एक बार होने वाले इस चुनाव में विशेष भूमिका जनता की रहती है जनता के मतों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही राष्ट्र का संचालन करते हैं 5 वर्षों में सरकार चुनने की यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।
उसे मतदान करने का पूरा अधिकार है लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाता की भूमिका बहुत विशेष है 5 वर्षों में होने वाली चुनावी प्रक्रिया में मतदाता के बिना प्रतिनिधि चुनना नामुमकिन है लोकतंत्र में चुनावी गणना वोटों के आधार पर ही की जाती है।
यहां वोट मतदाता का देश के लिए योगदान होता है चुनाव में प्रत्येक बल वाले व्यक्ति सत्ता में से सरकार को हटाने का तथा किसी अन्य को प्रतिनिधि चुनने का पूरा अधिकार प्राप्त करता है इस प्रकार प्रत्येक मतदाता सत्ता और शासन के संचालक में भागीदारी करता है न।
छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान ll लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता है जागरूक मतदाता ll वोट देना है सबका मूल अधिकार, वोट ना देकर क्यों करते हो अपना वोट बेकार ll जब भी वोट डालने जाए, पहचान पत्र साथ में लाएं ll हर मतदाता को हो ज्ञान, लोकतंत्र है देश की शान ll उंगली पर लगानी है स्याही की निशानी, लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी है निभानी ll
मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाता स्लोगन से भी जागरूक किया सभी मतदाता गण अपना मत आवश्यक रूप से करें मतदान करने की सभी की जिम्मेदारी हैll इस अवसर पर नपा सहायक यंत्री श्री अनिल धुर्वे उपयंत्री आदित्य तलनीकार स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरिया राहुल कुमार मालवीय दरोगा विनोद सांगते एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम श्री ज्ञान सिंह बामनिया,
मोहम्मद अकबर अंसारी, तिलोक सोनवे संदीप बागवान, कोचिंग क्लासेस के संचालक एवं कोचिंग क्लासेस से आरती प्राची टीना चेतना नेहा आकांक्षा पूजा श्रुति रोनक विनीत सचिन अमर विकास सुमित ऋतिक शुभम आयुष दीवान संजू आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।