जगन्नाथ स्वामी नयनपथ गामी भवतु मे….इसकॉन ने भव्य जगन्नाथ यात्रा निकालीप्रभु प्रेमी संघ ने किया भव्य स्वागत

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को पुष्ट करने के लिए अंर्तराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इसकॉन की स्थानीय शाखा द्वारा आज भव्य जगन्नाथ यात्रा निकाली गयी। हजारों कृष्ण भक्त स्त्री पुरुष इस यात्रा में शामिल हुए। जगन्नाथ यात्रा स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ से अनाज मंडी प्रांगण तक पहुंची। सनातन संस्कृति के ज्येष्ठ आचार्य स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ ने अदालत चौराहे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार

ने कहा कि जगन्नाथ रथयात्रा जैसे आयोजन हमारे शहर की शानदार धार्मिक परम्पराओं को मजबूत करते हैं यह प्रसन्नता और गौरव की बात है। पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने रथयात्रा में भगवान बलदेव एवं सुभद्रा रानी की पूजन अर्चन की साथ ही इसकॉन के संत प्रभातप्रभु सहित इसकॉन के पदाधिकारी एवं आयोजनकर्ता संदीप सोनी गीतांजलि, समिति अध्यक्ष नवीन पांचाल तथा व्यवस्थापक अनिल भाटी, डॉ. मनोज नागर, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, सचिव हरिओम कटारिया, ओमप्रकाश पाटीदार, रितिक सोनी, डॉ.ओ.पी. मालवीय, सुनिल बुधवंत, प्रचारक सोनी शर्मा,

संतोष राठौर, कमलेश माहेश्वरी, बद्री मेवाड़ा, चन्द्रेश माथुर, योगेश शर्मा, सुमित सोनी, महेन्द्र वर्मा, धीरज शर्मा, डॉ. आर.के. शर्मा, राजकुमार दुबे, जे.पी. सोनी, मोहन कटारिया, विकास नागौरी, हरिओम सोनी, दीपक राठौर, राजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रवेश शर्मा, मोहित सोनी सहित सभी सदस्यो का अभिनन्दन किया। स्मरण रहे कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति को बढ़ावा देने के लिए समूचे विश्व मे हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में विख्यात इसकॉन की धार्मिक गतिविधियां वैष्णव परम्परा के अनुयायियों को एकजुट कर कृष्ण भक्ति के प्रचार प्रसार में अत्यंत ही अनुशाषित और व्यवस्थित तरीके से नगर में चल रही है।

आज निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा में इसकॉन द्वारा निर्धारित आकर्षक और गरिमामयी परिधान में विशाल संख्यां में कृष्ण भक्त युवक युवतियां और बालक बालिका भी शामिल हुए। यात्रा मार्ग में दर्जनों स्थान पर यात्रा का स्वागत हुआ। भक्ति और उल्लास के वातावरण में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान मौसम भी अनुकूल रहा। रथयात्रा में पंक्तिबद्ध हो कर निकले श्रद्धालुओं ने भजन और कीर्तन की धुन पर नृत्य के साथ ही हरे रामा हरे कृष्णा के उद्घोष से सभी को मोहित किया। यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने भगवान बलभद्र का रथ खींच कर पुण्य लाभ लिया।

अदालत चौराहे पर प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ,अजित जैन आस्था, प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, माँ पार्वती गौशाला के अध्यक्ष पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, एडवोकेट सुरेंद्र परमार, वीरेंद्र परमार, अर्जुन सिंह अजय, संजय जैन किला, सीके जैन, शिक्षक श्री बजाज, अजय तिवारी, शिवेंदु दसोन्दी, विशाल सोलंकी, रवि विश्वकर्मा, शरद सोलंकी, नरेंद्र ठाकुर, रमेश शर्मा, संतोष मालवीय, अमित सेन, महेश मेवाड़ा, महेश निमावरा आदि ने स्वागत पट्टिका से स्वागत करते रथयात्रा में शामिल हुए भक्तों में प्रसाद स्वरूप फलाहारी लड्डू वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!