धंनजय जाट/आष्टा:- ग्राम मालीखेड़ी के प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य एवं विशाल मंदिर वेदी का निर्माण किया जा रहा है। जहां हनुमंत महाराज की प्राचीन सिद्ध प्रतिमा की पुनर्प्रतिष्ठा व नवीन शिवलिंग की स्थापना वैशाख पूर्णिमा पर होना है उसी धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार को अक्षयतृतीया के पुनीत पर्व पर श्रीहनुमान लला की प्रतिमा का अस्थाई स्थान परिवर्तन किया गया इस अवसर पर ग्रामवासियों ने सम्पूर्ण ग्राम में मङ्गल ध्वज यात्रा निकाली।
आचार्य नगरपुरोहित विद्वान पुरोहित पंडित मनीष पाठक, महेंद्र पाठक ज्योतिषाचार्य डॉ दीपेश पाठक ने पूर्ण विधि विधान से प्रतिमा के अस्थायी स्थान परिवर्तन का वैदिक कार्य संपन्न करवाया। षोडशोपचार अभिषेक पूजन उपरांत ग्राम के खेड़ापति मंदिर से एक विशेष ध्वज यात्रा निकली जो सम्पूर्ण ग्राम में भ्रमण कर पुनः खेड़ापति मंदिर पहुंचकर सूक्ष्म शक्ति के प्रतीक नारियल को गर्भ गृह में स्थापित किया गया। तदुपरांत मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया गया।
जिसके बाद प्रतिमा को मंगल ध्वनि के बीच वेदमंत्रों के साथ अस्थाई रूप से एक वैकल्पिक स्थान में स्थापित किया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि आगामी वैशाख बुद्धपुर्णिमा पूर्णिमा पर यहां प्राण प्रतिष्ठा का क्रम पूरा किया जायेगा। जिसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। अक्षयतृतीया पर मूर्ति स्थान परिवर्तन का कार्य समस्त ग्रामवासी लोगों की उपस्थित में श्रद्धा भक्ति के साथ धार्मिक कार्य पूरा कर आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।